जुबिली न्यूज़ डेस्क
सोशल मीडिया पर शुक्रवार को दो पन्ने का एक लेटर वायरल हो रहा है जिसे यूपी एसटीएफ का बताया जा रहा है। इस लेटर में चाइनीज एप्प हटाने की बात की जा रही है। आखिर में पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ लखनऊ लिखा गया है। पर यहां किसी के नाम से कोई हस्ताक्षर नहीं दिख रहा है।
बिना हस्ताक्षर के वायरल हो रहे इस लेटर को देख कर यह बताया जा सकता है कि यह कोई आफिसियल लेटर नहीं है। लेटर में न तो यूपी पुलिस का लोगो है न ही कोई लेटर पैड है। न ही कोई पत्र क्रमांक संख्या है और न ही किसी को पत्र संबोधित किया गया है। पत्र की प्रतिलिपि भी किसी को नहीं मिली है।
इसके अलावा हो सकता हो की अनआफिसियल लेटर जारी किया गया हो लेकिन अनधिकृत पत्र को कैसे असली व सरकारी मानकर खबर का प्रकाशन किया जा सकता है?
ये भी पढ़े : पांचवीं क्लास तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लास पर रोक
ये भी पढ़े : MP राज्यसभा चुनाव : मतदान खत्म होते ही कांग्रेस ने मानी हार
ये भी पढ़े :चंद्रशेखर ने ऐसा क्या कर दिया कि होने लगे ट्विटर पर ट्रेंड
दरअसल भारत और चीन की सीमा के बीच उपजे विवाद के बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ पुलिस की और से एक लेटर वायरल हो रहा है जिसमें आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने मोबाइल से चाइनीज ऐप हटाने की बात कही जा रही है।