Tuesday - 29 October 2024 - 6:35 AM

पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सोनिया-ममता को भी न्योता

जुबिली न्यूज़ डेस्क

बीते सोमवार को चीन से हुए खूनी संघर्ष में देश के 20 जवान शहीद हो गये। यह खूनी संघर्ष गलवान घाटी पर हुआ था। गलवान घाटी पर तनाव अभी भी बना हुआ है। वहीं, इस घटना के बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। हर तरफ शहीद हुए जवानो का बदला लेने के लिए आवाजे उठ रही हैं। इस बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष शामिल होंगे।

पीएम मोदी द्वारा बुलाई गयी इस बैठक में चीन को लेकर जारी विवाद और मौजूदा हालात पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक शाम पांच बजे वर्चुअल तरीके से होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक से पहले सभी प्रमुख पार्टियों के अध्यक्षों से फोन पर बात की है।

ये भी पढ़े : भगवान भरोसे कश्मीर के सरपंच!

ये भी पढ़े : कांग्रेस के इस नेता ने दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं की बढ़ा दी धड़कनें

ये भी पढ़े : नए कृषि कानून से किसानों को कितना फायदा ?

इस बैठक में कुल 17 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं। हालांकि कुछ राजनीतिक दलों को नहीं बुलाया गया है जिसकी वजह से विवाद भी हो रहा है।

ये नेता होंगे शामिल

शुक्रवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में सोनिया गांधी, एमके स्टालिन, एन. चंद्रबाबू नायडू, जगन रेड्डी, शरद पवार, नीतीश कुमार
डी. राजा, सीताराम येचुरी, नवीन पटनायक, के. चंद्रशेखर राव, ममता बनर्जी, सुखबीर बादल, चिराग पासवान, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन और मायावती शामिल होंगी।

इनको नहीं मिला निमंत्रण

वहीं, इस सर्वदलीय बैठक के होने से पहले ही विवाद हो गया है। आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि उनके चार सांसद हैं, राज्यसभा में भी प्रतिनिधि हैं। ऐसे में उन्हें न्योता नहीं मिला है, दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल को भी न्योता नहीं मिला है ऐसे में तेजस्वी यादव ने भी सवाल खड़े किए हैं।

हालांकि, बताया जा रहा है कि जिन पार्टियों के लोकसभा में पांच से अधिक सांसद हैं, उन्हें इस बैठक में शामिल होने का न्योता दिया गया है। जबकि टीडीपी को चार सांसद होने के बावजूद उन्हें न्योता मिला है।

गौरतलब है कि 15 जून की रात गलवान घाटी के पास जब भारतीय जवान चीनी सैनिकों का जायजा लेने पहुंचे तो घात लगाकर चीन ने हमला कर दिया। इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com