Thursday - 31 October 2024 - 4:34 AM

#IndoChinaFaceoff : शिवपाल यादव ने याद दिलाई मुलायम सिंह यादव की चेतावनी

जुबली न्यूज़ डेस्क

जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने लेटर जारी कर भारत-चीन तनाव पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि, लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद अब समय आ गया है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब मिले और उसे ना केवल सामरिक बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी माकूल जवाब दिया जाए।

चीन की कायराना हरकत के प्रति देश में बहुत आक्रोश है। धोखा देना चीन की पुरानी आदत है। चीन की चुनौती व खतरे को लेकर मुलायम सिंह यादव ने हमेशा चेताया है। नेता जी का मानना था कि देश को वास्तविक खतरा चीन से है। लेकिन सभी सरकारें चीन के प्रति उदासीन रहीं हैं।

एक तरफ चीन हमारी सीमाओं पर घुसपैठ कर रहा है और भारत के दुश्मनों को प्रश्रय दे रहा है, दूसरी तरफ अपना सस्ता उत्पाद हमें बेचकर न सिर्फ भारतीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों व उत्पादों को नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि अपनी रक्षा पंक्ति को मजबूत कर वह इस मुनाफे का प्रयोग सीमा पर हमारे ही जवानों के खिलाफ कर रहा है।

चीन के लिए भारत सबसे बड़ा बाज़ार है और भारत चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। इसलिए हमें स्वदेशी को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर चीन निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करना होगा। इससे चीन को आर्थिक नुकसान होगा और हमारा देश आत्मनिर्भर बनेगा।

इसी क्रम में हम सरकार से यह मांग करते हैं कि चीनी उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगे, सरकार द्वारा स्वदेशी कंपनियों को प्रोत्साहन मिले और साथ ही देश में निर्माण कार्य में लगी चाइनीज कंपनियों का ठेका रद्द हो।

मैं आप सभी साथियों से आह्वान करता हूं कि चीनी उत्पाद के बहिष्कार को लेकर जन जागरण में अपना योगदान दें और उक्त विषय पर स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपे।

यह भी पढ़ें : बेरोजगार हैं तो यहां मिलेगा पार्ट टाइम रोजगार

यह भी पढ़ें : DNS की मनमानियों पर लगाम नहीं लगा पा रहे RML संस्थान के निदेशक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com