जुबिली न्यूज़ डेस्क
मणिपुर में बीजेपी के नेतृत्व वाली एन बीरेन सिंह सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। बीजेपी के 3 विधायकों ने बुधवार को पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसके अलावा डिप्टी सीएम जॉयकुमार सिंह और तीन अन्य मंत्रियों ने भी इस्तीफा दिया है। वहीं एक निर्दलीय विधायक ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है।
Manipur: S Subhashchandra Singh, TT Haokip & Samuel Jendai resigned as BJP MLAs & joined Congress today in Imphal. https://t.co/nhzIgLhach pic.twitter.com/47DkPWVvgt
— ANI (@ANI) June 17, 2020
आज कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री इबोबी और पूर्व उपमुख्यमंत्री गायखंगम गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। कांग्रेस ने गुरुवार को गवर्नर से समय मांगा है। इससे पहले एनपीपी ने बीजेपी सरकार से अपने चार विधायको का समर्थन वापस ले लिया है। जिससे बीजेपी की मणिपुर सरकार संकट में आ गई है।
ये भी पढ़े : चीन बॉर्डर पर भारतीय सेना का क्या है प्लान
बता दें कि मणिपुर में एनडीए के गठबंधन को एनपीपी के चार विधायक, निर्दलीय सहित दो विधायक और एनपीएफ के चार विधायक समर्थन दे रहे थे। इस तरह मणिपुर में बीजेपी को 32 विधायकों का समर्थन हासिल था।
बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले तीनों विधायक एस सुभाषचंद्र सिंह, टीटी हाओकिप और सैमुअल जेंदई हैं। इनके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी की ओर से डिप्टी सीएम वाई जॉयकुमार सिंह, मंत्री एन कायिसी, मंत्री एल जयंत कुमार सिंह और लेतपाओ हाओकिप ने पद से इस्तीफा दिया है। वहीं टीएमसी के टी रॉबिन्द्रो सिंह और निर्दलीय विधायक शहाबुद्दीन ने भी भाजपा से समर्थन वापस ले लिया।
राज्यसभा सभा चुनाव के चलते गठबंधन और पार्टी के भीतर मतभेद उभर गए और इसके बाद एनपीपी के 4 विधायकों और टीएमसी सहित निर्दलीय 2 विधायकों ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया।
ये भी पढ़े : सनी लियोनी ने किसको और क्यों कहा ‘सॉरी’
इसके अतिरिक्त बीजेपी के 3 विधायकों ने भी अपनी सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है जिससे बीजेपी की सरकार अब अल्पमत में आ गई है। अब बीजेपी के पास सिर्फ 19 विधायकों का समर्थन रह गया है।
कांग्रेस के नेता इबोबी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कांग्रेस के पास फिलहाल 19 विधायक हैं, उसे एनपीपी के चार और टीएमसी सहित एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन मिल सकता है इस तरह कांग्रेस को 25 विधायकों का समर्थन हासिल हो सकता है।