Wednesday - 30 October 2024 - 11:39 AM

भारत-चीन तनाव : गिरावट के साथ खुला बाजार

  • भारत-चीन के बीच हुए हिंसक झड़प का बाजार पर दिखा असर
  • चीन से हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद
  •  संसेक्स और निफ्टी में दर्ज की गई गिरावट

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत-चीन सीमा पर व्याप्त तनाव का असर आज शेयर बाजार पर भी दिखा। बुधवार को बाजार खुला तो सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।

बीते सोमवार को lac पर चीन से हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए। इस के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। यूएन भी इस पर निगाह बनाए हुए है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक लुढ़क कर 33 हजार 400 अंक के नीचे आ गया जबकि निफ्टी करीब 70 अंक की गिरावट के साथ 9,900 अंक के नीेचे कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर और 22 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखे।

ये भी पढ़े : कोरोना की जांच में भारत ने किया बड़ा बदलाव

ये भी पढ़े : भारत-चीन झड़प : देश ने खोये अपने 20 सपूत!  

ये भी पढ़े : भारत-चीन के बीच टकराव से नेपाल की बढ़ी चिंता

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी सब्सिडरी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। बैंक ने पहली बार आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी हैद्घ बैंक ने जुटायी गयी राशि का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, बैंक ने कुल 2,10,00,000 इक्विटी शेयर बेचने की जानकारी दी है जो 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

एसबीआई ने कहा कि बिक्री सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) के न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी के नियम को पूरा करने के लिये की गयी। इस बिक्री के बाद स्टेट बैंक की एसबीआई लाइफ में हिस्सेदारी 55.50 प्रतिशत पर आ गयी है जो पहले 57.60 प्रतिशत थी।

मंगलवार को सेंसेक्स 376.42 अंकों यानी 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 33,605.22 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 100.30 अंकों यानी 1.02 फीसदी की बढ़त बनाकर 9914 पर ठहरा।

ये भी पढ़े :  शराबियों पर टूटा पहाड़, यूपी में और महंगी हो गयी शराब

ये भी पढ़े :  मोबाइल एप के जरिए होगी यूपी में मैन पावर सप्लाई, सीएम ने दिए निर्देश

सेक्टोरल सूचकांकों का यह रहा हाल

सेक्टोरल सूचकाकों की बात करें, तो बुधवार को शुरुआती कारोबार में 11 में से सिर्फ दो सूचकांक ही हरे निशान पर ट्रेंड कर रहे थे और शेष नौ सूचकांक लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखाई दिये। सबसे अधिक बढ़त निफ्टी मीडिया में 0.27 फीसद और उसके बाद निफ्टी फार्मा में 0.51 फीसद बढ़त देखने को मिली। वहीं, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.59 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.16 फीसद, निफ्टी बैंक में 1.54 फीसद, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 1.22 फीसद और निफ्टी ऑटो में 0.70 फीसद की गिरावट देखी गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com