Tuesday - 29 October 2024 - 8:30 PM

देश में एक दिन के अंदर सबसे ज्यादा मौतों का रिकॉर्ड

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

कोरोना वायरस से देश में एक दिन के अंदर सबसे ज्यादा मौतों का रिकॉर्ड बना है। पिछले 24 घंटे में 2003 कोरोना मरीजों की जान गई है, जबकि 10,974 कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,54,065 हो गई है।

भारत में अबतक कोरोना के 3,54,056 केस सामने आए हैं। इनमें से 1,86,935 लोग ठीक भी हो चुके हैं, वहीं अब तक कोरोना ने देश में 11,903 लोगों की जान ली है। 1, 86,995 लोग संक्रमण से मुक्‍त हो चुके हैं।

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस की दवा: डेक्सामेथासोन जान बचाने वाली पहली दवा साबित हुई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 44,688 हो चुका है, जिसमें से 26351 एक्टिव मरीज हैं। इसके अलावा 16,500 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1837 लोगों की जान गई है। तमिलनाडु में भी कोरोना ने काफी कहर बरपाया है।

ये भी पढ़े : कोरोना की जांच में भारत ने किया बड़ा बदलाव

राज्य में मरीजों की कुल संख्या 48019 पहुंच चुकी है। इसमें से 20709 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 26782 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में 528 लोगों की जान गई है। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 14091 हो गई है, जिसमें 5064 सक्रिय और 8610 ठीक हो चुके मरीज शामिल हैं। राज्य में अभी तक 417 लोगों ने जान गंवाई है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com