जुबिली न्यूज डेस्क
देश में पिछले कई दिनों से रोजाना दस हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,091 हो गई है, जबकि अभी तक 9,900 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10,667 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 380 मौतें दर्ज की गई हैं। इसमें से 1,53,178 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 1,80,013 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे पहले सोमवार को लगातार तीसरे दिन 11 हजार से ज्यादा केस मिले थे।
ये भी पढ़े : सुशांत की मौत का सदमा नहीं बर्दास्त कर पाई भाभी, हुई मौत
सभी राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामलों वाले महाराष्ट्र में अब तक 1,10,744 केस मिल चुके हैं, जिसमें से 50567 सक्रिय मरीज हैं। 56049 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, राज्य में 4128 लोगों की जान गई है। दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 42829 पहुंच गई है।
राजधानी में बढ़ते मामलों की वजह से केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने साथ मिलकर महामारी से लड़ने का फैसला किया। इसके लिए पिछले दो दिनों में केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच कई बैठकें हुईं और अहम फैसले लिए गए।
ये भी पढ़े : 69000 शिक्षक फर्जीवाड़े का खुलासा करने वाले SSP को हुआ कोरोना
दूसरी ओर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई है। मंगलवार को उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सत्येंद्र जैन को सांस लेने में तकलीफ थी, जो कि कोरोना वायरस के लक्षणों में शामिल है।
सत्येंद्र जैन का कोरोना वायरस टेस्ट भी कराया गया है, उनके टेस्ट की रिपोर्ट जल्द ही सामने आएगी। अभी अस्पताल में उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
सत्येंद्र जैन ने खुद ट्वीट कर अपने एडमिट होने की जानकारी भी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि तेज बुखार और सांस लेने में आ रही दिक्कत के बाद मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मैं आपको ताजा जानकारी देता रहूंगा।
वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13615 हो गई है। अभी तक 399 लोगों की जान गई है। तमिलनाडु में अब तक 46504 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 20681 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 479 लोगों की मौत हुई है।