Tuesday - 29 October 2024 - 3:29 AM

69000 शिक्षक फर्जीवाड़े का खुलासा करने वाले SSP को हुआ कोरोना ?

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। खास बात है कि 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में हुए फर्जीवाड़े पर कार्रवाई करने वाले प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है।

बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने के वजह से उन्‍हें प्रतीक्षारत किया गया है। सूत्रों की माने तो उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्‍हें आज हॉस्पिटल में एडमिट किया जाएगा। उनकी जगह अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है।

Image

इसके अलावा अनंत देव को एसएसपी-डीआईजी कानपुर से डीआईजी एसटीएफ बनाया गया, दिनेश कुमार पी को एसएसपी सहारनपुर से एसएसपी कानपुर, एस. चनप्पा को एसपी शाहजहांपुर से एसएसपी सहारनपुर, एस. आनंद को एसपी अपराध डीजीपी मुख्यालय से एसपी शाहजहांपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

आरपी सिंह को एसपी एटीएस लखनऊ से एसपी सीतापुर, एलआर कुमार को एसपी सीतापुर से डीआईजी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, विक्रांत वीर को एसपी उन्नाव से एसपी हाथरस, गौरव बंसवाल को एसपी हाथरस से एसपी अपराध डीजीपी मुख्यालय, रोहन पी कनय को एसपी साइबर क्राइम लखनऊ से एसपी उन्नाव बनाया गया है।

जय प्रकाश को एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ से एसपी पीलीभीत, अजय कुमार सिंह को एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से एसपी बागपत, प्रताप गोपेंद्र यादव को एसपी बागपत से एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।

प्रयागराज के एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने एक शिकायत के आधार पर सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें टॉपर भी शामिल है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध के एक्शन से कुछ लोग परेशान थे और अब उनको हटा दिया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com