Monday - 28 October 2024 - 3:51 PM

भारत-नेपाल विवाद : दो माह में आठ बार भारतीय नागरिकों से उलझी नेपाली पुलिस

  • भारत-नेपाल के रिश्तों में खटास के बीच चार जिलों में सीमा पर तनाव
  •  भारत के कई इलाकों को अपना बता रहा है पड़ोसी देश
  • नये नक्शे पर नेपाल की मुहर, संसद में बिल पास

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत और नेपाल के बीच तनातनी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बीते दो माह में नेपाली पुलिस आठ बार भारतीय नागरिकों से उलझ चुकी है। नेपाली पुलिस बिहार के सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण मधुबनी और किशनगंज जिलों से मिलती नेपाल सीमा पर भारतीयों से उलझ चुकी है।

भारत और नेपाल के बीच रिश्ते सुधरने के बजाए उलझते जा रहे हैं। शनिवार को नेपाली संसद के निचले सदन ने लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी को नेपाल के नक़्शे में दिखाने के संवैधानिक संशोधन को मंज़ूरी दे दी। नेपाल के इस कदम पर भारत ने कहा है कि यह ऐतिहासिक तथ्यों और सुबूतों पर आधारित नहीं है। ऐसे में इसकी कोई प्रासंगिकता नहीं है।

ये भी पढ़े : बिहार : चुनाव का समय है इसलिए किए हुए को बताना भी जरूरी है

ये भी पढ़े : लचर स्वास्थ्य व्यवस्था : ऐसे तो नहीं जीत पायेंगे कोरोना के खिलाफ लड़ाई

ये भी पढ़े : वीआईपी संस्कृति : आम से खास बनते जनप्रतिनिधि

वहीं भारत-नेपाल के रिश्तों में खटास के बीच चार जिलों में भारत-नेपाल सीमा पर तनाव बरकरार है। शुक्रवार को नेपाल पुलिस फोर्स की फायरिंग में जहां सीतामढ़ी में भारतीय नागरिक की मौत हो गई थी, वहीं पूर्वी चंपारण में भी सीमा पर कुछ झगड़ा हुआ था। बुधवार को भी सीतामढ़ी-जानकी नगर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर भी नेपाल पुलिस फोर्स और स्थानीय भारतीय नागरिक आमने-सामने आ गए थे।

पांच साल में यह दूसरी बार है जब भारत-नेपाल के संबंध बेहद तनावपूर्ण बन गए हैं। भारत नेपाल को कह चुका है कि वो इस संशोधन के पास होने के बाद सीमा पर कोई बातचीत नहीं करेगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत का मानना है कि चीन से निकटता के कारण नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भारत के साथ संबंधों में मूलभूत बदलाव चाहते हैं। इसी कारण नेपाल आक्रामकता दिखा रहा है।

ये भी पढ़े :  डंके की चोट पर: चराग सबके बुझेंगे, हवा किसी की नहीं

ये भी पढ़े : …तो फिर शिवपाल की ‘चाबी’ से खुलेगा अखिलेश की ‘साइकिल’ का ताला !

दरअसल ओली का यह कदम राजनीतिक भी है। ओली ने भारत के खिलाफ रवैया दिखाकर चुनावों में दो बार जीत दर्ज की है और इसने उन्हें एक अपराजेय राष्ट्रवादी साख दी है। शायद इसीलिए पीएम ओली भारत के प्रति नरम रवैया नहीं रखना चाह रहे।

भारत की चार जिलों की सीमा पर है तनाव

भारत-नेपाल के रिश्तों में जारी तनाव के बीच भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली पुलिस और भारतीय नागरिकों के बीच झगड़े की घटनाएं सामने आ रही हैं। शनिवार की सुबह नेपाल पुलिस ने सीतामढ़ी में एक भारतीय नागरिक को हिरासत में लिया था। हालांकि पुलिस ने उसे वापस लौटा दिया।

वहीं 10 जून को नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने जानकी नगर के नजदीक स्थित लालबंदी इलाके में एक युवक को पीट दिया था। एसएसबी ने दखल देकर मामला शांत कराया था। 11 जून को भी एपीएफ पर एक भारतीय युवक को पीटने का आरोप लगा था। जिसके बाद भारतीय सीमा में स्थित गांव चंद्रमन और नेपाल सीमा में स्थित गांव के लोग आमने-सामने आ गए थे और दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई थी।

इसके अलावा 12 जून को भारत के चंद्रमन और नेपाल के सनफुलवा गांव के लोगों के बीच झगड़ा हुआ था। इस मामले को पूर्वी चंपारण के महुआ पुलिस स्टेशन के इंचार्ज उदय सिंह ने शांत कराया था।

पिछले महीने 7 मई को भी बारा में नेपाल सीमा पुलिस के जवानों ने स्थानीय भारतीय नागरिकों पर फायरिंग कर दी थी। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com