Saturday - 26 October 2024 - 7:40 PM

चीन में फिर लौटा कोरोना वायरस

  •  बीजिंग में ‘वॉरटाइम इमर्जेंसी’
  •  पेइचिंग में कई बाजार बंद

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना वायरस ने एक बार फिर चीन में दस्तक दे दिया है। चीन की राजधानी बीजिंग के दक्षिणी प्रांत में कोरोना वायरस के नए मामलों के मद्देनजर 11 आवासीय एस्टेट में लॉकडाउन लागू हो गया।

बीजिंग के करीब स्थित शिनफादी मीट मार्केट में मिले नए संक्रमण की वजह से यह फैसला लिया गया है। यहां स्थित आस-पास के नौ स्कूलों और किंडरगार्टेन को बंद कर दिया गया। पेइचिंग में अधिकारियों ने शिनफादी बाजार में आयातित सैल्मन मछली को काटने वाले बोर्ड पर कोरोना वायरस पाया।

ये भी पढ़े : बिहार : चुनाव का समय है इसलिए किए हुए को बताना भी जरूरी है

ये भी पढ़े : लचर स्वास्थ्य व्यवस्था : ऐसे तो नहीं जीत पायेंगे कोरोना के खिलाफ लड़ाई

ये भी पढ़े : वीआईपी संस्कृति : आम से खास बनते जनप्रतिनिधि

महामारी के दोबारा दस्तक को लेकर चीन में चिंता का दौर जारी है। वुहान के सीफूड मार्केट में सबसे पहले कोरोना वायरस का मामला आया था। यहां से शुरु हुआ कोरोना का संक्रमण दुनिया के दो सौ से ज्यादा देशों तक पहुंच गया। वर्तमान में दुनिया भर में कोरोना से 7.66 मिलियन से अधिक लोग संक्रमित हैं और 4 लाख 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

शनिवार को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के कुल 18 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसमें से पेइचिंग में स्थानीय संक्रमण के 6 मामले शामिल हैं। आयोग ने बताया कि शुक्रवार तक बिना लक्षण वाले 7 नए मरीज सामने आए जिससे पृथक-वास में रह रहे ऐसे मरीजों की कुल संख्या 98 हो गई है।

 

बीजिंग की दक्षिण पश्चिमी फेंगताई जिले के एक अधिकारी चु जुनवेई ने शनिवार को कहा कि जिला ‘वारटाइम इमर्जेंसी मोड’ में है। शिनफादी थोक बाजार में 517 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 45 लोगों से गले का स्वैब लिया गया। सभी के टेस्ट रिपोर्ट को पॉजिटिव पाया गया है हालांकि इनमें से किसी में भी इस बीमारी के लक्षण नहीं थे। यह जानकारी चु ने अपनी ब्रीफिंग में दी है। शहर के प्रवक्ता चु ने आगे बताया कि शुक्रवार को मामले में पॉजिटीव पाए गए सभी 6 मरीज शिनफादी मार्केट गए थे।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि शिनफादी मार्केट में काम करने वाले दो लोग संक्रमित कैसे हुए। फिलहाल शनिवार सुबह तीन बजे ही अधिकारियों ने शिनफादी मार्केट को बंद कर दिया।

ये भी पढ़े : तो क्या ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ के लिए टाले गए राज्यसभा चुनाव?

ये भी पढ़े : पीपीई किट को लेकर जारी है धोखाधड़ी का खेल

ये भी पढ़े :  किसकी शह पर स्वास्थ विभाग में होती रही फर्जी नियुक्तियां?

प्राथमिक जांच से यह पता चला है कि या तो ये मामले मार्केट में संक्रमित वातावरण के संपर्क में आने से सामने आए या फिर संक्रमितों के संपर्क में आने से हुआ। दोबारा से घातक वायरस की दस्तक के बाद इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तुरंत राजधानी में स्पोर्टस इवेंट रद किए जाएंगे और अंतर प्रांतीय पर्यटन पर रोक लगाया जाएगा। शहर के उत्तर पश्चिमी हैदियन जिले में कृषि बाजार का एक शख्स भी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है।

बाजार में चॉपिंग बोर्ड पर आयातित साल्मन मछली के काटे जाने के बाद वायरस के कारण कोविड-19 के संक्रण का पता चला और बीजिंग के तमाम सुपरमार्केट से साल्मन मछली को रातभर में हटा दिया गया। यह खबर बीजिंग के यूथ डेली में प्रकाशित हुई। बीजिंग प्राधिकरणों ने बताया कि 10,000 से अधिक लोगों का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट हुआ ताकि संक्रमण का पता चल सके।

ये भी पढ़े : अनुच्छेद 370 भी हट गया मगर कश्मीरी पंडितों नहीं बदला हाल 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com