शबाहत हुसैन विजेता
लखनऊ. रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ तो उन्होंने पुलिस को चुनौती दी कि आओ गिरफ्तार कर लो. एफआईआर की कापी लेकर आओ, मुझ पर कौन से आरोप फ्रेम किये हैं वह बताओ, तो मैं प्रेस कांफ्रेंस करूं.
CM योगी की Team-11 की मीटिंग के बाद क्या मुख्यसचिव ने ज्यादा Corona Tests कराने वाले कुछ DMs को हड़काया कि "क्यों इतनी तेजी पकडे हो, क्या ईनाम पाना है, जो टेस्ट-2 चिल्ला रहे हो ?"@ChiefSecyUP स्थिति स्पष्ट करेंगे?
यूपी की स्ट्रेटेजी:
No Test =No Corona @CMOfficeUP @UPGovt— Surya Pratap Singh (@suryapsinghias) June 10, 2020
सूर्य प्रताप सिंह का कहना है कि मेरे खिलाफ किस जुर्म का मुकदमा कायम हुआ है. मैंने मुख्य सचिव से सवाल ही तो पूछा है. सवाल पूछने पर भी मुकदमा हो सकता है क्या? लोकतंत्र में जब हम सवाल भी नहीं पूछ सकते फिर तो यह तानाशाही हो गई.
उन्होंने कहा कि मैं मुख्य सचिव से सीनियर हूँ. सवाल पूछ सकता हूँ. आज़ाद देश में सवाल पूछने का हक़ तो सभी को है, यह हक़ कैसे कोई छीन सकता है.
क्या @ChiefSecyUP बताएँगे कि
1. लॉकडाउन के बाद से प्रदेश प्रदेश के 75 जिलों से प्रति दिन कितने-2 कोरोना Tests के लिए ब्लड सैंपल प्राप्त हुए और कितनों की जाँच कराई गयी?
2. क्या सभी कोरोना संदिग्धों के Tests कराये गए?
3.कितने % प्रवासी मजदूरों के tests हुए?
यदि नहीं,तो क्यों?— Surya Pratap Singh (@suryapsinghias) June 11, 2020
उल्लेखनीय है कि 10 जून को रात 9.32 बजे रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने एक ट्वीट के ज़रिये यह सवाल उठाया था कि CM योगी की Team-11 की मीटिंग के बाद क्या मुख्य सचिव ने ज्यादा Corona Test करने वाले कुछ DMs को हड़काया कि क्यों इतनी तेज़ी पकड़े हो, क्या इनाम पाना है जो टेस्ट-टेस्ट चिल्ला रहे हो. चीफ सेक्रेटरी क्या स्पष्ट करेंगे. यूपी की स्ट्रेटेजी No Test No Corona
मीडिया के सूत्रों से अपुष्ट खबर आ रही है कि टीम-11 पर किए मेरे के ट्वीट पर सरकार ने मेरे ऊपर मुक़दमा कर दिया है। सबसे पहले तो मैं ये साफ कर देना चाहता हूँ कि उत्तरप्रदेश सरकार की पॉलिसी पर दिए ‘No Test, No Corona’ वाले बयान पर मैं अडिग हूँ, और सरकार से निरंतर सवाल पूछता रहूँगा।
— Surya Pratap Singh (@suryapsinghias) June 11, 2020
यह भी पढ़ें : मजबूरियों ने झोले में डाल दी ‘चाट की दुकान’
यह भी पढ़ें : सब ताज उछाले जायेंगे सब तख्त गिराए जायेंगे
यह भी पढ़ें : फुटपाथ पर मौत के बाद कूड़ा गाड़ी से गई लाश
यह भी पढ़ें : बगैर स्क्रीनिंग बस में सवारी कही पड़ न जाये भारी
दूसरी बात ये कि मुख्य सचिव की कही बात जो मैंने Quote की उस पर मैंने @IASassociation और @ChiefSecyUP का जवाब माँगा था, जब कोई जवाब नहीं आया तो मैंने उसे मौन सहमति मान ली।
अगर जवाब देने की जगह सरकार मुक़दमा करने की प्रथा आगे बढ़ाना चाहती है तो मैंने तैयार हूँ, आइए गिरफ़्तार करिए।— Surya Pratap Singh (@suryapsinghias) June 11, 2020
इस ट्वीट के बाद प्रदेश सरकार के विरोध में भ्रामक खबर पोस्ट करने के आरोप में सचिवालय चौकी प्रभारी की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.