जुबली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बच्चों के विवाद में दो वर्गो में भिड़ंत के उग्र होने के बाद दलितों के घर फूंकने के मामले पर मुख्यमंत्री ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने सभी आरोपियों के खिलाफ शीघ्र एनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही वहां पर फौरन स्थिति नियंत्रण न करने पाने के दोषी थाना प्रभारी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिनके घर फूंके गए हैं उन सभी पीड़ित दलितों को तत्काल मुख्यमंत्री आवास समेत अन्य सरकारी मदद दी जाए।
योगी ने पीड़ित परिवारों के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष से 10,26,450 रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें : ‘मौलिक अधिकार नहीं है आरक्षण का अधिकार’
उन्होंने पीड़ित परिवारों को समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
बता दें कि जौनपुर जिले के भदेठी गांव में मंगलवार रात दो वर्गों के बच्चों कें बीच हुए विवाद के बाद अनुसूचित जाति बस्ती पर समुदाय विशेष ने हमला कर दिया था। मारपीट, तोड़फोड़ के बाद आगजनी की गई थी।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता का आरोप : मुस्लिम छात्रों को बरामदे में परीक्षा देने को किया मजबूर
यह भी पढ़ें : कोरोना के नाम पर अंधविश्वास का बाजार भी गर्म