जुबिली न्यूज़ डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड की कई फिल्मों में मकान मालिक और किराएदार के बीच के अनूठे रिश्ते को बड़े रोचक अंदाज में दिखाया गया है और इस कड़ी में 12 जून को रिलीज होने वाली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का नाम भी शामिल हो गया है।
मकान मालिक और किराएदार के बीच का रिश्ता काफी अजीब होता है। दो अजनबी एक ही घर में साथ में रहते हैं। कही-कहीं समय के साथ-साथ ये अजनबी शब्द बीच से हट जाता है और मकान मालिक के साथ किराएदार का संबंध अपनों जैसा हो जाता है लेकिन कहीं-कहीं दिल मिल नहीं पाते और एक ही मकान में मजबूरी में साथ भी रहना पड़ता हैं।
ये भी पढ़े: सुस्त होगी बैंकों की रफ्तार, घटेंगे लोन
ये भी पढ़े: फिर बंद हो सकती है जामा मस्जिद
मकान मालिक और किराएदार के बीच के इस अनूठे रिश्ते पर आधारित गुलाबो सिताबो 12 जून को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी। गुलाबो सिताबो की कहानी लखनऊ के एक मकान मालिक और किराएदार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में आयुष्मान खुराना किराएदार की भूमिका में हैं, वहीं महानायक अमिताभ बच्चन एक पुरानी हवेली के मालिक का किरदार निभा रहे हैं।
ये भी पढ़े: कौन है जसलीन : जिसकी आवाज सुनते ही सभी हो जाते हैं अलर्ट
ये भी पढ़े: तो क्या योगी सरकार एक और रिकॉर्ड की तरफ बढ़ा रही कदम
आज हम आपको बताते है कि बॉलीवुड में कई और भी ऐसी फिल्में है जो मकान मालिक और किराएदार के बीच के रिश्तों को बखूबी दर्शाते है। ये ऐसी फिल्म है जिन्होंने हमारे बीच कई गुदगुदी यादें छोड़ रखी है, जो अक्सर याद आती रहती है।
फिल्म ‘पेइंग गेस्ट’
‘पेइंग गेस्ट’ में संभवत: सबसे पहले मकान मालिक और किरदार के बीच खट्टे मीठे रिश्ते को दिखाया गया। फिल्म में देवानंद ने जहां किरायेदार की भूमिका निभायी वहीं, नूतन मकान मालिक की लड़की की भूमिका में नजर आयी। इसी तरह समय-समय पर मकान मालिक और किरायेदार के खट्टू मीठे लम्हों पर आधारित फिल्में बनायी गयी है जिन्हें दर्शक पसंद भी करते रहे हैं।
ये भी पढ़े: कोरोना इम्पैक्ट : लाखों का पेट भरने वालों पर रोजी-रोटी का संकट
ये भी पढ़े: इस जंग में TMC के आगे BJP हुई चित्त
फिल्म ‘किरायेदार’
1986 में प्रदर्शित फिल्म ‘किरायेदार’ में निर्देशक बासु चटर्जी ने मकान मालिक और किरायेदार के खुबसूरत रिश्ते को बखूबी पिरोया था। फिल्म में राज बब्बर, उत्पल दत्त, विद्या सिन्हा और पद्मिनी कोल्हापुरी मे मुख्य भूमिका निभायी थीं। दर्शकों को बासु दा की यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। फिल्म में मकान मालिक के लड़के और किराएदार की लड़की के बीच के प्यार और तकरार ने दर्शकों का भरपूर मनोरंज किया था।
फिल्म ‘चाची 420’
ये भी पढ़े: PAK का ‘आरोग्य सेतु’ ऐप ऐसे लगा रहा भारत में सेंध
ये भी पढ़े: फिर सील हुआ राजस्थान बॉर्डर, कोविड-19 मामले बढ़े
1997 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म चाची 420 में कमल हासन की कॉमेडी को भला कौन भूल सकता है। इस फिल्म में वह जिस मकान मालिक के यहां रहते हैं वह रोल परेश रावल ने प्ले किया था। परेश रावल इस फिल्म में भी मकानमालिक के रोल में काफी पसंद किए गए थे। फिल्म में कमल हासन के साथ उनकी नोकझोंक काफी रोचक रही थी।
फिल्म ‘हेराफेरी’
ये भी पढ़े: अंबेडकर नगर के डीएम की ये पोस्ट आपको भावुक कर देगी
ये भी पढ़े: इस तारीख को होगी बीईओ परीक्षा, UPPCS ने जारी किया संशोधित कैलेंडर
2000 में प्रदर्शित प्रियदर्शन निर्देशित ऑलटाइम सुपरहिट कॉमेडी फिल्म में शुमार हेराफेरी में मकान मालिक और किरायेदार के बीच बेहतरीन संबंधों को दिखाया गया था। फिल्म हेरा फेरी में परेश रावल ने जहां बाबू राव गणपत राव आप्टे ने मकान मालिक का किरदार निभाया था। वहीं अक्षय कुमार (राजू) और सुनील शेट्टी (श्याम) किरायेदार के किरदार में नजर आये।
फिल्म ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’
2001 में प्रियदर्शन की फिल्म ये तेरा घर ये मेरा घर में भी मकान मालिक और किरायेदार की नोकझोंक को दिखाया गया है। फिल्म में सुनील शेट्टी ने जहां मकान मालिक की भूमिका निभायी वहीं महिमा चौधरी किरायेदार की भूमिका में नजर आयी। फिल्म में सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी के बीच की तकरार लोगों को बहुत पसंद आई थी।
ये भी पढ़े: तमिलनाडु: कोरोना से पीड़ित DMK विधायक का निधन
ये भी पढ़े: माइक्रोआरएनए से ठीक होगा जीभ का कैंसर!