जुबिली न्यूज़ डेस्क
तमिलनाडु में कोरोना वायरस ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के विधायक जे अंबाजगन की जान ले ली है। चेन्नई के डॉ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर में उनका इलाज चल रहा था। बुधवार सुबह करीब 7 बजे उनका निधन हो गया. एक हफ्ते पहले जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। देश में कोरोना से किसी जन-प्रतिनिधि की मौत का ये पहला मामला है।
Tamil Nadu: DMK MLA J Anbazhagan who was suffering from COVID19 passes away at a private hospital in Chennai pic.twitter.com/g0LQMNw0v3
— ANI (@ANI) June 10, 2020
बताया जा रहा है विधायक जे अंबाजगन को अन्य बीमारियां भी थी। उन्हें किडनी से जुड़ी बीमारी भी थी। उनका शुगर लेवल भी हाई था। बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनका कोरोना टेस्ट हुआ, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
ये भी पढ़े : माइक्रोआरएनए से ठीक होगा जीभ का कैंसर!
रेला इंस्टीट्यूट का कहना है कि जे अंबाजगन की तबीयत सोमवार शाम को ज्यादा बिगड़ गई थी। उनका दिल ठीक से काम नहीं कर पा रहा था। उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। बुधवार सुबह उनका निधन हो गया।
महाराष्ट्र के बाद देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले तमिलनाडु में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में अबतक 34,914 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। इसमें 307 लोगों की मौत हो चुकी है। 18 हजार करीब लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 16 हजार लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। चेन्नई और आसपास के जिलों में कोरोना मामलों की 75 फीसदी हिस्सेदारी है।