जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना काल में सबकुछ थम गया है। खेलों की दुनिया भी पूरी तरह ठप पड़ी है। ओलम्पिक को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। दूसरी ओर क्रिकेट की दुनिया में भी ब्रेक लगा हुआ है। हालांकि वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर से बहाल होने जा रहा है।
दूसरी ओर भारत में भी कोरोना का असर अच्छा खासा देखने को मिल रहा है। इस वजह से आईपीएल को टाल दिया गया है लेकिन अब उम्मीद की जा रही है आईपीएल शायद इस साल हो सकता है। ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि टी-20 विश्व कप कोरोना की वजह से टाला जा सकता है। अगर विश्व कप तय समय नहीं हुआ तो आईपीएल को आयोजित किया जा सकता है।]
यह भी पढ़े : IPL न हुआ तो माही का क्या होगा
यह भी पढ़े : श्रीलंका के बाद इस देश ने दिखाई IPL में दिलचस्पी
यह भी पढ़े : दादा ने ये क्यों कहा-भूल जाइए IPL
उधर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टी-20 विश्व कप को लेकर कोई ठोस फैसला बुधवार ले सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कल एक अहम बैठक करने जा रहा है। इस बैठक में टी-20 विश्व कप को लेकर कोई फैसला हो सकता है।
इस बैठक में अगले चेयरमैन के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा भी की जा सकती। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि ‘पहले आईसीसी को घोषणा करने दो कि उनका इस साल के विश्व टी-20 को लेकर क्या इरादा है। इस साल के टूर्नामेंट को लेकर अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
धूमल ने कहा, कि जल्दबाजी क्या है, वे पहले चुनाव प्रक्रिया घोषित करे। इसके लिए समय सीमा होगी। हम सही समय पर फैसला करेंग। एक अन्य मसला भारत में 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए करों में छूट से जुड़ा है।
बीसीसीआई पहले ही भारत में 2016 में खेले गए टी-20 विश्व कप से संबंधित करों को लेकर लड़ाई लड़ रहा है। इसके लिए देय दो करोड़ 37 लाख डॉलर का मसला अभी विवाद समाधान समिति के दायरे में है।
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को टाल दिया गया है लेकिन अब लग रहा है कि आईपीएल हो सकता है। दरअसल यूएई आईपीएल को कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दूसरी ओर बीसीसीआई आईपीएल को बाहर कराने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं कर पा रही है। हालांकि इस पूरे मामले पर बोर्ड में अलग-अलग राय है।
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल को बहार कराने के फैसले पर 3-2 से बंटा हुआ है। अब देखना होगा आईसीसी टी-20 विश्व कप को टालता है या नहीं। कुल मिलाकर देखा जाये तो आईपीएल होने की अब भी संभावना है।