जुबिली न्यूज़ डेस्क
अलग-अलग राज्यों में लोगों को सस्ता सोने दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला राजेश उर्फ कैंडी बाबा को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बाबा को अदालत में पेश कर 10 दिन का रिमांड ली है और पूछताछ कर रही है। कैंडी बाबा पर हरियाणा सहित कई राज्यों में सस्ते सोना दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के 50 से अधिक मामलें दर्ज हैं।
आरोपी बाबा पर यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित कई राज्यों में सस्ता सोना दिलाने के बाद पर पैसे वसूलने का आरोप है। बाबा करोड़ों रुपए की ठगी करके 2018 से कुरुक्षेत्र के अपने आश्रम को बंद करके फरार चल रहा था, जिसकी तलाश पुलिस कई सालों से कर रही थी।
पुलिस के अनुसार, कैंडी बाबा पर 100 करोड़ से भी अधिक की ठगी का आरोप है। इसकी गिरफ़्तारी के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ़्तारी के दौरान बाबा के पास से 32 बोर की पिस्तौल, 11 कारतूसों और मैजिक बॉक्स बरामद हुआ है।
ये भी पढ़े : चीन सीमा विवाद: लद्दाख में दो सड़कों पर काम कर रहा भारत
ये भी पढ़े : चीन सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री और कांग्रेस का सियासी मुशायरा जारी
ये भी पढ़े : 75 दिनों बाद खुला इमामबाड़ों का ताला
कैंडी बाबा के खिलाफ मोहाली के सेक्टर-68 के चंद्र अग्रवाल ने लालड़ू पुलिस को शिकायत दी थी कि ढोंगी बाबा राजेश उर्फ कैंडी ने उसके साथ पैसा दोगुना करने के चक्कर में धोखाधड़ी की थी।
दर्ज हैं कई मामले
बाबा पर फरीदाबाद के अलावा प्रदेश के कई जिलों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी जिलों की पुलिस उसके पीछे पड़ी हुई थी। इन सभी राज्यों की पुलिस को बाबा की काफी समय से तलाश थी। सूत्रों के अनुसार आरोपित नेपाल में छिपा हुआ था। लेकिन फरीदाबाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी फरीदाबाद से बता रही है।
सोना दिलाने के नाम ठगे 1.40 करोड़ रुपये
बाबा के खिलाफ सेक्टर-17 थाने में 25 अप्रैल 2019 को एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें उसपर आरोप है कि प्रदीप नाम के एक कारोबारी को सस्ते दामों पर सोना दिलाने के नाम पर 1.40 करोड़ रुपये की ठगी की थी। इसमें बाबा के साथ दस लोग और भी शामिल थे।