Monday - 28 October 2024 - 2:48 AM

इतने झटके ? दिल्ली में जमीन के नीचे आखिर क्या हो रहा है ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोरोना काल में भूकंप के झटके भी लगातार देखने को मिल रहे हैं। राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए है। जानकारी के मुताबिक इसकी तीव्रता 2.1 बतायी जा रही है। इसका केंद्र हरियाणा के गुरुग्राम में बताया जा रहा है। इसके साथ ही दो महीने से लगातार हल्के भूकंप के झटके लग रहे हैं।

लगातार झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि 12 अप्रैल (3.5 तीव्रता) का भूकंम यहां आया था। हालांकि दिल्ली-एनसीआर के आलावा इसका केंद्र हरियाणा के गुरुग्राम में झटका महसूस किया गया है। इसके बाद से अब तक 14 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। हालांकि एक्सपर्ट्स इसको हल्के नहीं लेने की बात कह रहे हैं। एक्सपर्ट्स चेता रहे हैं यही झटके कभी बड़े भूकंम में बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया : इफ- बट छोड़कर इस वक्त एक सुर में स्कूलों के खुलने का विरोध करिये

यह भी पढ़ें : 75 दिनों बाद खुला इमामबाड़ों का ताला

यह भी पढ़ें : किसका था राहुल गांधी की एक्सपर्ट से बातचीत का आईडिया

भूकंप को मापने के लिए भारत को जिन जोन 2, जोन 3, जोन 4 और जोन 5 में बांटा गया है, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास का इलाका जोन 4 में आता है, ये वो जोन है, जहां 7.9 तीव्रता तक का भूकंप आ सकता है…

यह भी पढ़ें : खुशखबरी : 15 जून से प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सिलसिला रुका नहीं तो…

यह भी पढ़ें :  अखिलेश और प्रियंका ने उठाये सवाल तो एटलस के मालिक को मिला नोटिस

दिल्‍ली में कब-कब लगे झटके?

  • तारीख तीव्रता केंद्र
  • 12 अप्रैल 3.5 (दिल्‍ली)
  • 13 अप्रैल 2.7 (दिल्‍ली)
  • 16 अप्रैल 2 (दिल्‍ली)
  • 3 मई 3 (दिल्‍ली)
  • 6 मई 2.3 (फरीदाबाद)
  • 10 मई 3.4 (दिल्‍ली)
  • 15 मई 2.2 (दिल्‍ली)
  • 28 मई 2.5 (फरीदाबाद)
  • 29 मई 4.5 और 2.9 (रोहतक)
  • 1 जून 1.8 और 3 (रोहतक)
  • 3 जून 3.2 (फरीदाबाद)
  • 8 जून 2.1  (गुरुग्राम)

वैज्ञानिक ने क्यों चेताया

अप्रैल माह से भूकंप के झटके लगने के बाद से अब तक 14 बार भूकंप आ चुका है। इसको लेकर  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने कहा है कि हल्के झटके एक तरीके से चेतावनी है ।

ये भी पढ़े:  तालाबंदी में श्रमिक अपने घर न लौटते तो क्या करते ?

ये भी पढ़े:  कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बन रहे माइनिंग साइट्स

IIT धनबाद के मुताबिक आगे दिल्ली और एनसीआर में हाई इन्टेंसिटी का भूकंप आने की चेतावनी दे डाली है। वहीं IIT कानपुर ने इसपर कहा है कि दिल्ली-हरिद्वार रिज में खिंचाव के कारण आए दिन धरती हिल रही है। इस वजह से भूकंप लगातार आ रहे हैं। दूसरी नैशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के पूर्व हेड एके शुक्ला की राय भी यही है। उन्होंने इसे चेतावनी की तरह लेने को कहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com