Tuesday - 29 October 2024 - 6:04 AM

कोरोना : तो क्या चीन सच में बेकसूर है?

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोरोना वायरस आखिर कहा से आया। इसको लेकर हर कोई जानना चाहता है। दरअसल कोरोना को लेकर चीन सवालों के घेरे में रहा है। कहा जा रहा है कि कोरोना चीन की देन है। कोरोना ने सबसे पहले चीन में तबाही मचायी और उसके बाद यूरोप के देशों में होता हुआ अब भारत में खतरनाक हो चुका है। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,50,000 के पार जा पहुंचा है जबकि अब तक करीब 7 हजार लोगों की जान भी जा चुकी है।

कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका ने चीन पर हमला बोला है। माना जा रहा है कि चीन ने इस वायरस को दुनिया से छुपाया था और इसकी खबर देने में काफी देरी की है। इस वजह से पूरी दुनिया के चीन के खिलाफ नजर आ रही है।

ये भी पढ़े: अस्पतालों के चक्कर लगाती रही गर्भवती, नहीं पसीजे धरती के भगवान, हुई मौत

ये भी पढ़े: लॉकडाउन में 3 फुट के दूल्हे काे मिली मनपसंद दुल्हन

हालांकि चीन से सभी आरोपा से अपना पल्ला झाड़ा है। अब चीन ने रविवार को एक श्वेत पत्र जारी कर अपने आपको निर्दोष बता डाला है। चीन की माने तो 27 दिसंबर, 2019 को वुहान में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला सामने आया था, लेकिन 19 जनवरी 2020 तक उसे नहीं पता था कि यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान तक फैल सकता है।

इसके बाद उसने इस वायरस की रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी थी। चीनी सरकार ने कोरोना को लेकर इस श्वेत पत्र में अपने ऊपर लगाये गए सभी आरोपों को खारिज किया और खुद को निर्दाेष बताया है।

बता दें कि अमेरिका लगातार चीन को कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार बता रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस ने ज्यादा तबाही मचायी है। इस वजह से वहां के आर्थिक हालात खराब हो गए है।

ये भी पढ़े: इन नियमों के साथ खोले जा सकते हैं स्कूल

ये भी पढ़े: एक और एक्टर ने छोड़ी दुनिया

ये भी पढ़े: तो क्या कलपुर्जा कंपनियों से बड़ी संख्या में जाएगी नौकरी

चीन ने अपने श्वेत पत्र में बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) द्वारा गठित एक उच्चस्तरीय विशेषज्ञ टीम ने 19 जनवरी को पहली बार पुष्टि की कि कोविड-19 इंसान से इंसान में फैल सकता है। चीन ने कहा कि 19 जनवरी से पहले इस बारे में पर्याप्त सबूत नहीं थे कि यह वायरस इतनी तबाही मचा सकता है।

ये भी पढ़े: तो फिर यूएई में आयोजित होगा IPL 2020

ये भी पढ़े: कोरोना का दौर और मिट्टी के घड़े

ये भी पढ़े: शोपियां मुठभेड़ः सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया

बता दें कि कोरोना वायरस अब पहले से ज्यादा खतरनाक हो गया है। पूरी दुनिया में 69,23,836 लोग कोरोना की चपेट में है जबकि 4,00,243 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com