जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोनाकाल के दौरान ही बिहार में चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी हो चुकी है। गृहमंत्री अमित शाह रविवार को शाम चार बजे वर्चुअल रैली के जरिए प्रदेश में अपनी पार्टी के चुनावी प्रचार का शंखनाद करने वाले हैं। दूसरी तरफ राजद नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी के इस सियासी कार्यक्रम को गैरवाजिब बताते हुए प्रदेश व्यापी विरोध का ऐलान किया है। राजद के कार्यकर्ता ताली और थाली बजाकर कोरोना संक्रमण के बीच इस तरह के सियासी कार्यक्रम का विरोध करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से ‘बिहार जनसंवाद रैली’ को संबोधित करेंगे।
दिनांक: 7 जून 2020
समय: शाम 4 बजेआप इस संबोधन को https://t.co/K9BhpImSKX,https://t.co/lEfhZdt8ad और @amitshah पर लाइव देख सकते हैं। pic.twitter.com/KBVzBF0HOC
— Office of Amit Shah (@AmitShahOffice) June 6, 2020
ये भी पढ़े : सुरेश खन्ना की कोरोना जांच निगेटिव
ये भी पढ़े : 8 जून से खुलेंगे धर्मस्थल जाना है तो जान लें वहां के नये नियम
पार्टी ने इसे गरीब अधिकार दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है।आरजेडी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर थाली और ताली बजाकर लोगों के बीजेपी की इस चुनावी मुहिम का विरोध करेंगे। पार्टी ने लॉकडाउन के दौरान प्रदेश वापसी को लेकर हुई प्रवासी श्रमिकों की दिक्कतों को चुनावी मुद्दा के रूप में उछालने की तैयारी कर ली है।
चुनाव आयोग ने बिहार में आम चुनाव की तैयारियां पहले ही शुरू कर दी थी। प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने पिछले हफ्ते ही सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों पर चर्चा की थी। सभी जिलाधिकारियों को वोटर लिस्ट और दूसरे तरह की तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया।
जेडीयू और एलजेपी के साथ एनडीए गठबंधन के रूप में चुनाव का सामना करने जा रही बीजेपी के लिए बिहार का चुनाव बेहद अहम है। रविवार को वर्चुअल रैली के जरिए पार्टी ने बिहार के चुनावी दंगल में अपने 56 ईंच के सीने का इजहार करने की ठानी है। पार्टी का दावा कि वह वर्जुअल रैली के जरिए बिहार के 56 लाख लोगों तक अपनी पहुंच बनाएगी।
पार्टी की डिजिटल टीम ने सदस्यता के लिए मिस कॉल करने वाले लोगों को अमित शाह की डिजिटल रैली का लिंक भेजा है। बीजेपी के जिला और बूथ स्तर के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में इसके लिए लोगों के संपर्क में हैं ताकि वे अमित शाह के लाइव संबोधन से जुड़ सकें। कई जिलों में स्क्रीन लगाकर भी अमित शाह के भाषण के प्रसारण की तैयारी की गई है।
उधर, एनडीए के पार्टनर जेडीयू ने भी चुनावी तैयारी की दिशा में आज से ठोस कदम बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जेडीयू की तैयारियों को धार देने जा रहे हैं। रविवार से वह अपने जिला स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं से लगातार संवाद करेंगे। हर रोज दिन में 11 बजे से 5 बजे के बीच वह पांच जिलों में अपने कार्यकर्ताओं से सीधे डिजिटली जुड़ेंगे और विभिन्न मसलों पर बातचीत करेंगे। पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन के मुताबिक अगले 12 जून तक मुख्यमंत्री हर रोज पांच नए जिलों में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस दौरान जिले के जनप्रतिनिधि और प्रमुख पार्टी नेता भी मौजूद रहेंगे।
चार बजे शुरू होगी रैली
रैली की शुरुआत चार बजे होगी। रैली के लिए एक संचालनकर्ता भी होंगे। गृह मंत्री के भाषण से पहले स्वागत संबोधन और बिहार भाजपा के दो नेताओं उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष को बोलने का मौका मिल सकता है। दिल्ली से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी संबोधित कर सकते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा स्थानीय चैनलों पर भी होगा प्रसारण
इसका प्रसारण यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर व कुछ स्थानीय चैनलों पर होगा। प्रदेश से लेकर जिला व मंडल के साथ ही बूथ स्तर पर भी इस रैली को पार्टीजन सुनेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्र में टीवी व एलईडी स्क्रीन लगाया गया है। सभी मोर्चा ने अपनी ओर से 200 स्थानों पर टीवी स्क्रीन लगाया है।
कहां-कहां होगा रैली का प्रसारण
243 विधानसभा क्षेत्र
45 जिला भाजपा संगठन
72 हजार 723 बूथों पर
9547 शक्ति केंद्र
1099 मंडलों में सुनेंगे
भाषण सुनने के लिए जारी लिंक
फेसबुक : https://fb.com/BJP4Bihar
यू-ट्यूब : https://bit.ly/AmitShahBiharJune7