- देश में कोरोना के कुल 226770 केस
- अभी तक 6348 लोगों की मौत
- पिछले 24 घंटे में 9,851 नए मामले
न्यूज डेस्क
देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में रोजाना इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में करीब दस हजार नए मामले सामने आए हैं।
India reports 9,851 new #COVID19 cases & 273 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 2,26,770 including 1,10,960 active cases,1,09,462 cured/discharged/migrated and 6348 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/yGNag5tgP3
— ANI (@ANI) June 5, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2,26,770 पहुंच गई है। इनमें 1,10,960 ऐक्टिव केस हैं।वहीं, अभी तक 6348 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 9,851 नए केस सामने आए हैं और 273 मौतें रिपोर्ट की गईं।
ये भी पढ़े : दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या 67 लाख पार, ब्राजील ने इटली को पीछे छोड़ा
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्य प्रभावित हैं। महाराष्ट्र में 77793 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 41402 सक्रिय मरीज हैं और 33681 डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, अब तक 2710 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में अब तक 25004 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 14456 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 9898 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 650 मरीजों की मौत हुई है।
ये भी पढ़े : World Environment Day: पर्यावरण का आपको भी रखना होगा ख्याल
तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या 27256 हो गई है। इसमें से 12134 सक्रिय मामले हैं और 14902 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 220 लोगों की मौत हुई है। गुजरात में कोरोना के 18584 मामले मिले हैं, जिसमें 4762 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा राज्य में 1155 लोगों की मौत हुई है।