जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. कोरोना महामारी के खिलाफ रात-दिन एक कर चुके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब अपना सरकारी विमान भी स्वास्थ्य विभाग के सिपुर्द कर दिया है. ज़रूरी स्वास्थ्य उपकरण गोवा से लाने के लिए यूपी सरकार के विमान की सेवा ली जायेगी. सीएम योगी इससे पहले भी दो बार अपने विमान को कोरोना से जंग में इस्तेमाल कर चुके हैं.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार का विमान आने वाली नौ जून को कोरोना जांच में बेहद अहम मानी जाने वाली ट्रूनेट मशीनों को लेने के लिए गोवा जाएगा. यह मशीनें आ जाने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई और भी तेज़ हो जायेगी.
उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला मौका है कि जब स्वास्थ्य विभाग को स्टेट प्लेन को इस्तेमाल करने का मौका मिला है. मुख्यमंत्री पहली जून को स्टेट प्लेन के ज़रिये गोवा से 21 ट्रूनेट मशीनें मंगवा भी चुके हैं. इन मशीनों की बेहतर कार्य प्रणाली की वजह से सरकार ने और मशीनें यूपी में मंगाने का फैसला किया ताकि कोरोना को और भी तेज़ी से हराया जा सके.
यह भी पढ़ें : VIDEO Viral : थानेदार की हनक में कुचल गई कोविड-19 की एडवायजरी
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में उजड़ गई ‘पनवाड़ी’
यह भी पढ़ें : राहुल से राजीव ने कहा-कोरोना से अमीर और समृद्ध लोग प्रभावित हैं इसलिए शोर ज्यादा
यह भी पढ़ें : साहूकारों की भाषा में बात करती सरकार
दरअसल यह ट्रूनेट मशीनें कोरोना वायरस को हारने में बेहद ख़ास साबित हो रही हैं. इन मशीनों की मदद से सिर्फ एक से ढेढ़ घंटे में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट मिल जाती है. इस रिपोर्ट के आधार पर डाक्टर मरीजों के बारे में जल्दी फैसला कर पाता है. सीएम योगी की मंशा यह है कि सूबे के हर जिले तक कम से कम एक मशीन तो पहुँच ही जाए. इससे पहले अप्रैल में स्टेट प्लेन के ज़रिये बैंगलौर से स्वास्थ्य विभाग के लिए कुछ और सामग्री भी मंगवाई गई थी.