न्यूज डेस्क
देशभर में कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है। देश में अब तक 1,73,763 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, वहीं अब तक कुल 4,971 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 7,964 मामले सामने आए हैं और 265 मौतें हुई।
देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 86,422 हो गई है ।कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 82,370 हो गई है।
हालांकि, डॉक्टर्स की मानें तो अभी भारत में इस महामारी का अभी चरम नहीं आया है। विशेषज्ञों के अनुमान के मुताबिक, भारत में जून-जुलाई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पीक पर होंगे।
ये भी पढ़े: दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर देश की जनता को मोदी ने लिखा पत्र
ये भी पढ़े: तालाबंदी में छूट देने से भारतीय हैं नाखुश: सर्वे
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां अब तक 59,546 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 18,616 है, वहीं 1,982 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस संक्रमण घातक होता जा रहा है। कोरोना वायरस के चलते अब तक दिल्ली में 316 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में 16,281 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं, वहीं इलाज के बाद ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 7,495 है।
बढ़ते कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में हर दिन 10 हजार कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2,842 हो गई है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,244 हो गई है. राज्य में कोरोना से अब तक 198 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,248 हो गई है।
गुजरात में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मरीजों की संख्या 15,934 हो गई है। गुजरात भी देश के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्यों में से एक है। राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 6,343 है। कोरोना से अब तक 8,611 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। कोविड-19 महामारी ने 980 मरीजों की जान निगल ली है।