जुबली न्यूज़ डेस्क
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1।65 लाख को पार कर गई है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 7,466 नए मामले सामने आए हैं। लॉकडाउन में ढील के बीच भारत में कोरोना वायरस में मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं 30 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण ख़त्म हो रहा है और आगे क्या होगा इसकी चर्चा तेज है।
बता दें कि गृह मंत्री ने लॉकडाउन पर मुख्यमंत्रियों से विचार मांगे थे जिस में छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने सलाह दी है कि राज्य की सीमाएं नहीं खोलनी चाहिए। उन्होंने ट्रेन/उड़ान सेवा पर CMs के विचारों पर विचार करने और आर्थिक पैकेज में राज्यों के लिए उधार लेने की स्थिति को आसान करने का आग्रह किया है। अब देखना होगा कि गृह मंत्री मुख्यमंत्री भूपेश भघेल के आग्रह पर विचार करते हैं या नहीं।
गृह मंत्री ने लॉकडाउन पर मुख्यमंत्रियों से विचार मांगे थे जिस में छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने दोहराया कि राज्य की सीमाएं नहीं खोलनी चाहिए,ट्रेन/उड़ान सेवा पर CMs के विचारों पर विचार करने और आर्थिक पैकेज में राज्यों के लिए उधार लेने की स्थिति को आसान करने का आग्रह किया है: CMO pic.twitter.com/XljXLk202C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2020
पांचवें चरण का ब्लू प्रिंट तैयार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन के पांचवें चरण का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। जिसके तहत 15 जून तक लाक डाउन बढ़ाया जा सकता है और दिल्ली सहित 11 बड़े शहरों में कोई ढील नहीं दी जाएगी। धार्मिक स्थल खोले जाएंगे मगर कोई भी कार्यक्रम नहीं होंगे। शॉपिंग माल और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
लॉक डाउन के चौथे चरण की घोषणा के के बाद काफी मामलों में ढील दी गई थी लेकिन जिस तरीके से कुरौना मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है।अनुमान है कि ढील से लोगों को राहत काम और दुष्परिणाम ज्यादा सामने आए हैं। लॉकडाउन का पांचवा चरण कैसा होगा यह तो 30 मई को पता चलेगा।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रवासी मजदूरों को मिलेगी राहत?
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का यह सपना तो पूरा हो गया