न्यूज डेस्क
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रवासी मजदूरों पर किए गए एक फैसले पर राजनीति शुरू हो गई है। मजदूरों की घर वापसी और लॉकडाउन में हुई दुर्दशा को देखते हुए योगी सरकार ने कहा है कि किसी भी राज्य को अब यूपी के मजदूरों की सेवा लेने से पहले यूपी सरकार से इसकी इजाजत लेनी होगी। इस फैसले के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है।
ये भी पढ़े: तो क्या एक बार फिर शरद पवार चौंकाएंगे?
ये भी पढ़े: परीक्षा में नकल करना, धोखा देना प्लेग जैसा है
प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘श्रमिकों की मदद करने के बजाय उप्र सरकार का एक हैरतअंगेज फैसला आ गया कि श्रमिकों को उनकी अनुमति के बिना कोई श्रम के लिए नहीं ले सकेगा। क्या सरकार श्रम को बंधुआ बनाएगी? क्या सरकार श्रमिकों से उनके संवैधानिक अधिकार को ख़त्म करना चाहती है?’
योगी सरकार पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘श्रमिकों के मुद्दे को संवेदना के साथ हल करना होगा। इसके लिए हम सब राजनीति को परे रखके मदद करने के लिए तैयार हैं, लेकिन अंहकार व राजनीति से उनकी समस्याओं को और बढ़ाने के इस प्रयास को हम सफल नहीं होने देंगे।’
ये भी पढ़े: एक्सपर्ट्स से राहुल गांधी का सवाल – भैया, ये बताइए कि वैक्सीन कब आएगी?
ये भी पढ़े: VIDEO: क्या आपने देखा CORONAVIRUS का ट्रेलर
बता दें कि यूपी के सीएम योगी ने कहा कि कोई भी राज्य सरकार बिना अनुमति के उत्तर प्रदेश के लोगों को श्रमिक व कामगार के रूप में लेकर नहीं जाएगी।’’ मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ जिस प्रकार से लॉकाडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों और कामगारों की दुर्गति हुई और उनके साथ जिस प्रकार का दुर्व्यवहार हुआ, उसको देखते हुए प्रदेश सरकार उनकी सामाजिक सुरक्षा की गारंटी अपने हाथों में लेने जा रही है।’’ योगी ने कहा कि प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश के अलावा देश और दुनिया में जहां कहीं भी जाएगा प्रदेश सरकार उसके साथ खड़ी रहेगी।