Friday - 25 October 2024 - 7:59 PM

हेरोइन रखने में पकड़ा गया श्रीलंका का ये क्रिकेटर, अब रद्द होगा कॉन्ट्रैक्ट!

स्पेशल डेस्क

श्रीलंका टीम के स्टार खिलाड़ी शेहान मधुशांका को हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड भी हरकत में आ गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार शेहान मधुशांका का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो सकता है। उधर गिरफ्तारी के बाद दो जून तक के लिए शेहान मधुशांका को रिमांड पर भेज दिया गया है। इस पूरे मामले पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का बयान भी सामने आ रहा है।

एससीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डिसिल्वा ने कहा, ‘हमें अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर सूचित नहीं किया गया है. वह एक अनुबंधित खिलाड़ी है. अगर उन पर लगा आरोप साबित होता है तो हम उसके अनुबंध को रद्द करने की कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ी हलचल पर पवार ने क्या कहा?

ये भी पढ़े: कोरोना महामारी के बीच जश्न की तैयारी

ये भी पढ़े:  इंडिया बुल्स ने अपने 2000 कर्मचारियों को वाट्सएप कॉल द्वारा नौकरी से निकाला

बता दें कि शेहान मधुशांका ने साल 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था और अपने पहले मैच में हैट्रिक लेकर सनसनी फैला डाली थी लेकिन इस हेरोइन के साथ पकड़े जाने के उनका क्रिकेट करियर खतरे में पड़ सकता है।
शेहान मधुशांका ने बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा, रूबेल हुसैन और महमूदुल्लाह को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक लेकर सबको चौंका दिया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com