Tuesday - 29 October 2024 - 12:53 AM

कोरोना महामारी के बीच जश्न की तैयारी

  • मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने पर BJP  देशभर में करेगी 1000 वर्चुअल रैलियां
  • 150 मीडिया सेंटर से 1 सप्ताह होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
  •  पीएम मोदी द्वारा लिखित पत्र देशभर में 10 करोड़ घरों में पहुंचाने का है लक्ष्य

न्यूज डेस्क

कोरोना महामारी के बीच जहां अधिकांश पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता घरों में दुबके हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी घर-घर पहुंचने के लिए कमर कस चुकी है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने जा रहा है और इस मौके पर बीजेपी कई कार्यक्रम करने जा रही है। इस मौके पर बीजेपी 1000 वर्चुअल कॉन्फ्रेंस करने की तैयारी में है तो वहीं 750 वर्चुअल रैलियां भी करेगी। इसके अलावा देश भर में दस करोड़ घरों तक प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पत्र भी पहुंचाने का लक्ष्य है।

ये भी पढ़े: क्या कोरोना बदल देगा राजनीति की दिशा ?

यह भी पढ़ें : ये कोरोना काल है या कन्फ्यूजन काल ?

आने वाली 30 मई को मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा करने जा रही है। एक साल पूरा होने पर बीजेपी कई कार्यक्रम करने जा रही है। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके लिए बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं।

बीजेपी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निर्देश दिया है कि पीएम मोदी द्वारा लिखित पत्र देशभर में 10 करोड़ घरों में पहुंचाना है। इस पत्र में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, विश्व कल्याण हेतु भारत की भूमिका और कोविड-19 के फैलने से बचाव हेतु सावधानियां और स्वस्थ रहने के लिए अच्छी आदतों के संकल्प का आह्वान किया गया है।

हालांकि कोरोना संकट के बीच इस पत्र को बांटने के लिए पार्टी ने कार्यकर्ताओं से सावधानी की भी अपील की है। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि पत्र को बांटते समय कार्यकर्ता केवल दो के समूह में रहें और कंटेनमेंट जोन, क्वारंटाइन सेंटर और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें।

इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र दुबे कहते हैं कि बीजेपी की सोच वहां से शुरु होती है जहां बाकी पार्टियों की सोच खत्म होती हे। इसलिए बीजेपी के सामने कोई पार्टी टिक नहीं पा रही है। बीजेपी हर चीज में अवसर तलाशती है। अभी जो हालात है उसमें भी बीजेपी का पूरा कैडर सक्रिय है। बीजेपी का आईटी सेल सोशल मीडिया के मार्फत सरकार की वाहवाही में लगी हुई है।

वह कहते हैं प्रवासी मजदूरों को तकलीफ झेलनी पड़ी है उसकी वजह से मोदी की छवि प्रभावित हुई है। बीजेपी इसे अच्छे से समझ रही है। इसलिए वह इस महामारी के बीच में मैदान में उतर गई ताकि इस छवि को सुधारा जा सके। बीजेपी इस तबके को नाराजगी मोल नहीं ले सकती।

कोरोना महामारी के बीच बीजेपी कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी सक्रिय है। कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि कोरोना आपदा को भी एक अवसर की तरह लीजिए। बाकी लोग तो नहीं, लेकिन बीजेपी इसे अवसर के रूप में भुनाने में लगी है। बाकी विपक्षी दल मूक दर्शक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : करोड़ों वेतनभोगियों की जिंदगी से जुड़ा बड़ा सवाल है ये 

यह भी पढ़ें : यहाँ तो घोड़े ने ही सवार की लगाम पकड़ ली है 

यह भी पढ़ें : बादशाह को बचाने के लिए मजदूरों पर निशाना !

बीते शुक्रवार से ही बीजेपी ने अपने पूरे कैडर को फील्ड में उतार दिया है। जिन राज्यों में बीजेपी विपक्ष की भूमिका में है वहां पार्टी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर गई है। प्रवासी मजदूरों, किसानों और निम्र तबकों के लिए सरकार ने क्या किया है इसका रिपोर्ट कार्ड जारी कर आंदोलन कर रही है तो वहीं विपक्षी दलों के पास बीजेपी के इस शस्त्र का कोई तोड़ नहीं है। शुक्रवार को महाराष्ट्र , दिल्ली में बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आंदोलन किया था।

एक साल पूरा होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाएगी बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के एक साल पूरे होने पर 150 मीडिया सेंटर्स में एक सप्ताह में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए कहा है। इस दौरान कार्यकर्ताओं को स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करने के लिए संकल्प लेने को कहा है।

इस मीडिया सेंटर्स से मोदी सरका के साल की मुख्य उपलब्धियां, आत्मनिर्भर भारत के विषय और कोविड-19 से प्रभावी तरीके से लडऩे का संकल्प जैसी बातें साझा की जाएंगी। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन भी फेसबुक पर लाइव किया जाएगा। हर बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा गया है। पार्टी की तरफ से इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है।

कुल मिलाकर बीजेपी एक बार जनता के बीच जायेगी और कोरोना महामारी और तालाबंदी की वजह से मोदी की जो छवि धूमिल हुई है उसे सुधारने की कोशिश करेगी।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com