स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है। लॉकडाउन के बावजूद कोरोना कम होने का नाम ले नहीं हो रहा है। कोरोना काल में सबसे ज्यादा गरीबों और प्रवासी मजदूरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी ओर प्रवासी मजदूरों के दर्द को लेकर विपक्ष लगातार उनका मुद्दा उठा रहा है। इतना ही नहीं इन प्रवासी मजदूरों को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेर रही है। अभी कुछ दिनों पहले कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी और उनकी परेशानी को देखते हुए राहुल गांधी ने उनकी मदद भी की थी।
ये भी पढ़े: जब सचिन से मिलने के लिए मां को रिसीव करना भूल गई अंजली
ये भी पढ़े: फ़िल्म रिव्यु: कहानी के कारण धूमकेतु को नहीं बचा पाये नवाज़ुद्दीन
अब राहुल गांधी एक बार फिर दिल्ली की सडक़ों पर नजर आए है और इस बार उन्होंने टैक्सी ड्राइवर से मुलाकात की है और उनके दर्द को जाना है। राहुल गांधी ने कोरोना संकट-लॉकडाउन पर इन लोगों से बात की और उनकी परेशानी को सुना है। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से यातायात पूरी तरह से बंद है। ऐसे में टैक्सी-कैब-ऑटो ड्राइवरों को दो वक्त की रोटी जुटा पाना भी मुश्किल हो रहा है।
ये भी पढ़े: लॉकडाउन का असर: गिरा सोने का आयात
ये भी पढ़े: कौन है ये बच्चा, जो अकेले प्लेन से पहुंचा बेंगलुरु
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1263898330666422272