स्पेशल डेस्क
कोरोना काल में लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। ऐसे में सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए कह रही है लेकिन नेताओं पर इसका खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।
अब बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ायी है। जानाकारी के मुताबिक दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को लॉकडाउन को न मानते हुए सोनीपत के गन्नौर में क्रिकेट खेलने पहुंच गए। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी मजाक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : ट्रेन रद्द होने भड़के श्रमिक, पुलिस पर किया पथराव
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी को भेजा दुनिया का सबसे बड़ा पत्र, दिए 1000 सुझाव
यह भी पढ़ें : 2 जून तक रहेगी तेज गर्मी, जानें क्या है वजह
ईश्वर सबको खेल भावना से ओतप्रोत रखे.. सब स्वस्थ रहें.. सबकी immunity मज़बूत रहे.. pic.twitter.com/HagBN4Qc4F
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 24, 2020
उन्होंने क्रिकेट खेलने के साथ-साथ लोगों को अपना गाना भी सुनाया है। इस पूरी घटना से अब सोनीपत प्रशासन पर सवाल उठाया जा रहा है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक सांसद मनोज तिवारी ने कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि इससे पहले भोपाल में कल सोशल डिस्टेंसिंग का भी मजाक बनाया गया था।
भोपाल में बीजेपी नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी के रायसेन के समर्थकों ने शनिवार को भोपाल कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को खुलेआम ताक पर रखा गया था। कुल मिलाकर देखा जाये तो कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन नेताओं अपने फायदे के लिए इसे नहीं मान रहे हैं।