न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र के पालघर में अभी साधुओं की हत्या का मामला अभी ख़त्म नही हुआ था कि नांदेड़ में एक और मामला सामने आया है। यहां के नांदेड़ के आश्रम में बीती रात एक साधु और उनके सेवादार की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि साधु का शव आश्रम में जबकि उनके सेवक का शव आश्रम से कुछ दूरी पर मिला हैं।
घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने साहव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सद्गुरु शिवाचार्य नागठणकर नांदेड के आश्रम में अपने शिष्यों के साथ रहते थे।रविवार सुबह जब शिष्यों ने उन्हें आश्रम में देखा तो वो मृत पड़े दिखे इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना की। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू ही की थी कि किसी ने बताया कि आश्रम की सेवा करने वाले एक सेवादार का शव आश्रम से कुछ दूरी पर मिला है।
वहीं शुरुआती जांच में पुलिस को हत्या के पीछे की वजह चोरी लग रही है। पुलिस के अनुसार आश्रम में सामान बिखरा पड़ा हुआ है इसे देख कर लगता है कि चोरी का विरोध करने पर साधू और उसके सेवक की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़े : बिना श्रमिकों के कैसे दौड़ेगा व्यापार का पहिया
ये भी पढ़े : यूपी: अब आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल यूज पर बैन
ये भी पढ़े : गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहा वैष्णो देवी मंदिर
गौरतलब है कि पालघर जिले में करीब 200 लोगों की भीड़ ने चोर होने के शक में तीन साधुओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसमें एक शख्स ड्राइवर साधुओं का ड्राईवर था। यह घटना उस समय हुई, जब गुरुवार रात ये लोग मुंबई के कांदीवली से कार में सवार होकर गुजरात के सूरत जा रहे थे।
इस घटना में महाराष्ट्र सरकार ने उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिये थे और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पालघर के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।