Thursday - 14 November 2024 - 11:51 PM

ब्रिटेन : क्‍वारंटाइन में न रहने वालों को देना होगा 1000 पौण्ड का जुर्माना

न्‍यूज डेस्‍क

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच ब्रिटेन ने बाहर से आ रहे लोगों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। अब यूके में बाहर से आने वाले किसी भी व्‍यक्ति को चाहे वह यहीं का नागरिक क्‍यों न हो अगर वह जून माह के शुरूआती सप्‍ताह में आया होगा, तो उन्‍हें 14 दिनों के लिए खुद को क्‍वारंटाइन करना होगा। ऐसा न करने पर उसे एक हजार पौण्ड का जुर्माना देना होगा।

गृह सचिव प्र‍ीति पटेल ने घोषणा करते हुए कहा कि साथ ही 8 जून से यूके पहुंचने वाले लोगों को अधिकारियों को बताना होगा कि वह कहां रहेंगे और 14 दिनों के लिए क्वारंटन में उन्हें सेल्फ आइसोलेट करने के लिए स्पाट चेक का सामना करना होगा। आयरलैंड और चैनल द्वीप समूह से आने वाले लोगों को क्‍वारंटाइन की जरूरत नहीं होगी। पटेल ने कहा मुझे पूरी उम्मीद है कि अधिकांश लोग सही काम करेंगे और इन उपायों का पालन करेंगे।

ये भी पढ़े: कोरोना : तालानगरी में लटका ताला

ये भी पढ़े: रेल का खेल : गोरखपुर वाली श्रमिक ट्रेन पहुँच गई ओडिसा

क्या घोषणा की गई है –

  • बंदरगाहों और हवाई अड्डों पर पहुंचने वाले लगभग सभी को एक पते पर सीधे यात्रा करने की अनुमति होगी,जो वे अधिकारियों को प्रदान करते हैं और जहां उन्हें एक पखवाड़े के लिए सेल्फ आइसोलेट रहना होगा।
  • ब्रिटिश नागरिकों सहित सभी आने वाले यात्रियों को संपर्क और यात्रा की जानकारी के साथ एक संपर्क लोकेटर फार्म भरने की आवश्यकता होगी ।
  • यदि कोई आदेश का अनुपालन करने में विफल रहेगा या कोई भी परिवर्तन होता है तो कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
  • सेल्फ आइसोलेशन का उल्लंघन इंग्लैंड में 1000 पाउंड जुर्माना नोटिस या संभावित अभियोजन या असीमित जुर्माना के साथ दंडनीय होगा।
  • विदेश से संक्रमण का खतरा बढ़ता है तो जुर्माना का स्तर बढ़ भी सकता है।

ये भी पढ़े: कोरोना काल में कैसे खोल रहा है जर्मनी अपने स्वीमिंग पूल्स

ये भी पढ़े: अगले 10 दिन में 2600 ट्रेनें चलाने की योजना: रेलवे

प्र‍ीति पटेल ने डाउनिंग स्ट्रीट प्रेस कान्फ्रेंस में कड़े नियमों का बचाव करते हुए कहा कि हम अपनी सीमाओं को बंद नहीं कर रहे हैं और मुझे लगता है कि लोगों को समझना भी चाहिए। क्वॉरेंटाइन प्रणाली की हर 3 सप्ताह में होगी समीक्षा की जाएगी।

गौरतलब है कि ब्रिटेन में हवाई यात्रा की पहुंच लाक डाउन अवधि के दौरान 99% गिर गई है। ट्रैवल एजेंटों और टूर आपरेटर ऑपरेटरों का प्रतिनिधित्व करने वाले “एब्टा” के प्रवक्ता ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य सुरक्षा एक प्राथमिकता है और यह सर्वोत्तम स्वास्थ्य और वैज्ञानिक सलाह पर यात्रा के बारे में निर्णय लेने के लिए महत्वपूर्ण है।

हालांकि किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए कि यूके लौटने वाले सभी यात्रियों के लिए 14 दिवसीय क्वॉरेंटाइन अनजाने में कई लोगों को विदेश यात्रा यूके जाने से रोक देगी।इससे ब्रिटेन के इनबॉउंड और आउटबॉउंड पर काफी हानिकारक प्रभाव पड़ेगा।

यूके हॉस्पिटैलिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निकोलस ने कहा कि क्वारंटाइन प्रणाली के लागू होने से अंतरराष्ट्रीय आगंतुक यात्रा को अनिवार्य रूप से नुकसान होगा और यह जितनी अधिक देर तक रहेगा उतना ही अधिक नुकसान होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com