- राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों पर जारी किया डॉक्युमेंट्री
- यूट्यूब पर जारी इस वीडियो में दर्ज है मजदूरों के दर्द
- कुछ दिन पहले दिल्ली में राहुल ने प्रवासी मजदूरों से की थी मुलाकात
न्यूज डेस्क
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक डॉक्युमेंट्री जारी किया है। इसमें प्रवासी मजदूरों की तकलीफ को राहुल गांधी ने अपनी आवाज में बयां किया है।
पिछले दिनों राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों के साथ बातचीत की थी। दिल्ली में उन्होंने प्रवासी मजदूरों से मिलकर हालचाल जाना था, जिस पर खूब हंगामा हुआ था। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने तो प्रेस कांफ्रेंस में राहुल की इस मुलाकात पर निशाना साधा था।
यह भी पढ़ें : सियासत की बस पर सवार राजनेताओं की रार
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन : ब्रिटेन को मिली बड़ी कामयाबी
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन : COVID-19 युद्ध में बड़ी है भारत की भूमिका
राहुल गांधी ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो के बारे में जानकारी दी हैं। राहुल ने लिखा है, कुछ दिन पहले, इन मजदूर भाई-बहनों से भेंट हुई जो हरियाणा से सैकड़ों किमी दूर यूपी के झांसी में अपने गांव पैदल ही जा रहे थे। आज सुबह 9 बजे इनके धैर्य, दृढ़ संकल्प और आत्मनिर्भरता की अविश्वसनीय कहानी मेरे YouTube चैनल पर देखिए।
कुछ दिन पहले, इन मजदूर भाई-बहनों से भेंट हुई जो हरियाणा से सैकड़ों किमी दूर यूपी के झांसी में अपने गाँव पैदल ही जा रहे थे। आज सुबह 9 बजे इनके धैर्य, दृढ़ संकल्प और आत्मनिर्भरता की अविश्वसनीय कहानी मेरे YouTube चैनल पर देखिए। https://t.co/3FJjMvwxow pic.twitter.com/2OBs0WzcuG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 23, 2020
इस वीडियो में राहुल की आवाज में घर लौटने के दौरान हुई प्रवासी मजदूरों के साथ हुई ज्यादितियों का भी जिक्र है। राहुल ने इस वीडियो में मजदूरों के भविष्य के बारे में सवाल उठाए हैं।
राजधानी दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों के प्रवासी मजदूरों का वीडियो शामिल है। वीडियों में सुखदेव विहार में मजदूरों के साथ राहुल गांधी की बातचीत का वीडियो भी शामिल हैं।
17 मिनट 27 सेंकेंड के का है वीडियो
यह वीडियो 17 मिनट 27 सेकेंड का है। इसमें तालाबंदी के बाद से किस तरह प्रवासी मजदूरों को अपने घर लौटने के दौरान तकलीफ झेलनी पड़ी, यह सब दिखाया गया है।
राहुल ने वीडियो के जरिए केंद्र सरकार पर भी हमला बोला है। बता दें कि लॉकडाउन के कारण ट्रेन और बसों के बंद होने के बाद प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने-अपने घरों को निकल पड़े थे।
राहुल गांधी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी। उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है। इसके पहले भी उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी थी कि वह मजदूरों पर वीडियो जारी करेंगे।
यह भी पढ़ें : कोरोना : ट्रायल के दूसरे फेज में वैक्सीन, अब बच्चों और बुजुर्गों में होगी जांच
यह भी पढ़ें : कोरोना इफेक्ट : इस साल आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्य तय नहीं करेगा चीन