- 1 लाख 24 हजार के पार है मरीजों की तादाद
- अब तक 3500 से अधिक मरीजों की मौत
न्यूज़ डेस्क
दिनों दिन कोरोना के मामलें देश में बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 6 हजार से ज्यादा मामलें सामने आये हैं। इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,794 पहुंच गई है।
जबकि इसके संक्रमण से 148 लोगों की मौत होने से यह आंकड़ा बढ़कर 3,726 पहुंच गया है। राहत की बात ये है कि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 51,824 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
ये भी पढ़े : कसौटी पर है संघ का योगदान
ये भी पढ़े : सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाएंगे ‘ईद’
ये भी पढ़े : लाकडाउन में कछुओं को भी मिल गया वरदान
दिल्ली में 14 नए और हॉटस्पॉट
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 14 नए हॉटस्पॉट बन गये हैं जो अब तक का एक दिन में सर्वाधिक हॉटस्पॉट का रिकॉर्ड है। साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 92 पहुंच गई है। गनीमत की बात ये है कि इस बीच दिल्ली का एक इलाका कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर भी हुआ है।
पिछले 24 घंटे में यहां अब तक सबसे ज्यादा 660 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित होने वालों की संख्या 12000 के पार कर गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,319 हो गई है, जबकि अब तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा ग्राफ
महाराष्ट्र में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,345 नए मामले सामने आए। इससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 44,582 हो गई। जबकि 64 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,454 हो गई।
देश में कुल संक्रमितों में महाराष्ट्र के मरीज 61% हैं। जबकि मुंबई के मरीजों की हिस्सेदारी 22% है। लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस के 2000 से अधिक मामले सामने आये।
एनडीआरएफ का अधिकारी कोरोना से संक्रमित
कोरोना वायरस की चपेट में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक अधिकारी भी आ गया। इसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और यह बल में संक्रमण का पहला मामला है।