न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस वर्ष एक अप्रैल से 21 मई तक कुल मिलाकर 26242 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए हैं। सीबीडीटी ने कहा कि 1581906 करोड़ आयकरदाताओं को कुल 14632 करोड़ रुपए के रिफंड किए गए हैं। साथ ही 102392 करदाताओं को 11610 करोड़ रुपए के कार्पोरेट कर रिफंड किए गए हैं।
बयान में कहा गया है कि पिछले सप्ताह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत की गई घोषणाओं के बाद से रिफंड में और तेजी लाई गई है।
ये भी पढ़े: लाकडाउन में कछुओं को भी मिल गया वरदान
ये भी पढ़े: कोरोना काल में खिलाड़ियों के सपने हुए LOCK
सीबीडीटी ने 16 मई को समाप्त सप्ताह में 37531 आयकरदाताओं को 2050.61 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़े: देवरिया में सत्ता ने उड़ा दी लाकडाउन की धज्जियां
इस दौरान 2878 करदाताओं को 867.62 करोड़ रुपए के कार्पोरेट कर रिफंड किए गए हैं। 17 से लेकर 21 मई के दौरान 122764 करोड़ आयकरदाताओं को 2672.97 करोड़ रुपए के रिफंड किए गए हैं।
इस बीच 33774 कार्पोरेट करदाताओं जिसमें न्यास, एमएसएई और कई अन्य तरह के कारोबारियों को कुल मिलाकर 6714.34 रिफंड किए गए हैं। आने वाले समय के लिए भी अच्छे संकेत नजर आ रहे है। हालांकि इसके पहले जो आंकड़े सामने आये थे वो जरूर चौकाने वाले थे।
ये भी पढ़े: बस पालिटिक्स में योगी सरकार के पक्ष में क्यों उतरीं मायावती
ये भी पढ़े: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाएंगे ‘ईद’