Tuesday - 29 October 2024 - 5:01 PM

प्रियंका ने पूछा 92 हज़ार लोगों को क्यों फंसाकर रखे है सरकार

प्रमुख संवाददाता

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि राजस्थान बार्डर पर हमने 500 और 300 बसें यूपी बार्डर पर उपलब्ध कराईं. इनका इस्तेमाल होता तो अब तक 92 हज़ार लोग अपने घरों तक पहुँच गए होते.

कल शाम 4 बजे से बसें खड़ीं हैं. उनका इस्तेमाल होना चाहिए. बीजेपी चाहे तो उन बसों पर अपनी पार्टी का स्टीकर लगा ले. अपने झंडे लगा लें. 92 हज़ार लोगों को फंसाकर क्यों रखे हैं. हम इसमें कोई श्रेय नहीं चाहते. सिर्फ लोगों की सेवा करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को कांग्रेस कार्यकर्त्ता खाना उपलब्ध करायेंगे. जहाँ भी लोगों को ज़रूरत होगी कांग्रेस तैयार है. प्रियंका गांधी ने कहा कि बसें इस्तेमाल नहीं करनी हैं तो उन्हें वापस भेज दीजिये. उन्होंने कहा कि 900 बसें सरकार इस्तेमाल करे तो हम 200 बसें और भेज देंगे.

कांग्रेस महासचिव का कहना है कि कई महिलायें गर्भवती हैं. कई लोग साइकिलों पर जा रहे हैं. बुजुर्गों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हमारे रहने के लिए इमारतें बनाईं, वह मुसीबत में हैं. उनकी मदद का यही समय है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना काल में जब से लॉक डाउन हुआ तब से कांग्रेस कार्यकर्त्ता लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. हमने अब तक 67 लोगों तक मदद पहुंचाई है.

यह भी पढ़ें : कोरोना काल में “बस” पर सवार हुई राजनीति

यह भी पढ़ें : बस वाली राजनीति में मायावती की एंट्री

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी आखिर फुटपाथ पर क्यों बैठ गए

यह भी पढ़ें : क्या प्रियंका के दांव में उलझ जाते हैं योगी ?

प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को 1000 बसें उपलब्ध कराने की पेशकश की थी. सरकार ने पहले बसों के नंबर, ड्राइवर और कंडक्टर का नाम और फिटनेस के कागज़ मांगे. लिस्ट मिलने के बाद 893 बसों को फिट पाया. बाकी को स्कूटर, मोटरसाइकिल, स्कूल बस और एम्बुलेंस बताया. प्रियंका गांधी ने कहा कि इतनी बसें इस्तेमाल करें हम 200 बसें और दे देंगे. लगातार चिट्ठियां इधर से उधर जा रही हैं. मजदूर और बसें अपनी जगह पर खड़ी हुई हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com