- गेंद को चमकाने के लिए पसीने के उपयोग पर रोक लगाने की जरूरत नहीं है
स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस को देखते हुए आईसीसी बहुत जल्द लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा सकता है। दरअसल इसके लिए अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने सिफारिश भेजी है।
इसके पीछे कोरोना सबसे बड़ी वजह बतायी जा रही है। कहा जा रहा है कि गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए लार का प्रयोग करता है लेकिन इससे कोरोना फैल सकता है। इसलिए गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगनी चाहिए। आईसीसी क्रिकेट समिति को हालांकि पसीने के उपयोग में किसी तरह से स्वास्थ्य को खतरा नजर नहीं आता।
जानकारी के मुताबिक इस मुद्दे पर सोमवार को आईसीसी क्रिकेट समिति ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक अहम बैठक की और इसको लेकर लम्बी चर्चा भी हुई। इसके बाद इस समिति ने इसपर बैन करने की सिफारिश की है।
यह भी पढ़े : IPL न हुआ तो माही का क्या होगा
यह भी पढ़े : श्रीलंका के बाद इस देश ने दिखाई IPL में दिलचस्पी
यह भी पढ़े : दादा ने ये क्यों कहा-भूल जाइए IPL
आईसीसी ने इस बैठक का पूरा ब्यौरा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया है कि ‘हम बेहद विषम दौर से गुजर रहे हैं और समिति ने जो सिफारिशें की हैं, वे क्रिकेट का मूल स्वरूप कायम रखते हुए खेल को सुरक्षित तरीके से शुरू करने के लिए अंतरिम उपाय हैं। क्रिकेट की गेंद विशेष कर लाल गेंद पर लार का उपयोग चमक बनाने और उससे स्विंग हासिल करने के लिए किया जाता है, लेकिन इसे अब स्वास्थ्य के लिए जोखिम के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना का कहर लगातार जारी है और इस वजह से खेलों की दुनिया में ब्रेक भी लगा हुआ है।
हालांकि गेंद को चमकाने के लिए पसीने का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि इससे वायरस का संक्रमण नहीं होता है. विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘समिति ने चिकित्सा सलाहकारों की बात पर ध्यान दिया कि पसीने के जरिये वायरस के प्रसार की संभावना बेहद कम है. इसलिए गेंद को चमकाने के लिए पसीने के उपयोग पर रोक लगाने की जरूरत नहीं है.’
यह भी पढ़े : कौन है ये क्रिकेटर जो टेंट में रहने को मजबूर है ?
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA
यह भी पढ़े : माही के संन्यास पर क्या सोचते हैं कुलदीप
👉 Use of saliva to shine ball is prohibited, sweat allowed
👉 Local umpires to be used for international fixturesThe ICC Cricket Committee has made recommendations for measures to be implemented for the return of international cricket 👇
— ICC (@ICC) May 18, 2020