न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाके रखा हुआ है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया के कई देश वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। इस बीच अमेरिका से एक अच्छी खबर आ रही हैं। दरअसल अमेरिका की एक कंपनी इस बात का दावा कर रही है कि उसने कोरोना वायरस का सौ प्रतिशत सफल उपचार खोज लिया है।
ये दवा कंपनी अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य की एक बड़ी कंपनी है। इस दवा कंपनी का नाम सोरेंटो थेरेप्यूटिक्स है।इसने दावा किया है कि उसने कोरोना के संक्रमण की तोड़ खोज ली है। कंपनी ने कोरोना रोधी दवा के निर्माण के लिए ‘STI-1499’ नाम की एंटीबॉडी तैयार की है।
दवा कम्पनी ने बताया कि कोरोना से लड़ने वाली दवा ‘STI-1499’ नामक एंटीबॉडी के निर्माण में पेट्री डिश एक्सपेरिमेंट ने खास योगदान दिया है। इस एक्सपेरिमेंट से पता चला है कि एसटीआई-1499 एंटीबॉडी कोरोना वायरस को मानव शरीर की कोशिकाओं में संक्रमण फैलाने में पूरे सौ प्रतिशत समर्थ है।
ये भी पढ़े : कोरोना महामारी के कारण ‘आधी आबादी’ की कमाई घटी
ये भी पढ़े : ‘ऐसा करो बाबू ग़रीब की ज़िंदगी पर ही रासुका लगा दो!’
ये भी पढ़े : सहारनपुर: मजदूरों का फूटा गुस्सा, हाई-वे किया जाम
हर महीने तैयार हो सकते है दो लाख से ज्यादा डोज
इसके योगदान में न्यूयॉर्क के माउंट सिनई स्कूल ऑफ मेडिसीन की भूमिका भी अहम है सोरेंटो थेरेप्यूटिक्स के साथ मिलकर माउंट सिनई स्कूल ऑफ मेडिसीन कोरोना वायरस की दवा बनाने में लगी है। कम्पनी की योजना के अनुसार कि एसटीआई-1499 एंटीबॉडी के माध्यम से शीघ्र ही कोरोना की दवा बना ली जायेगी।कम्पनी का दावा है कि प्रतिमाह इस एंटीबॉडी के लगभग 2 लाख डोज तैयार कर सकती है।
जाहिर है कि कोरोना ने पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में मचाया है केवल अमेरिका में ही पंद्रह लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित है। जबकि दुनिया में हुई तीन लाख मौतों में 90 हजार के करीब केवल अमेरिका में हुई हैं।