न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सभी अधिकारियों से प्रवासी मजदूरों के पैदल चलने पर रोक लगाने को कहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर सीएम योगी ने कहा कि किसी भी प्रवासी नागरिकों को पैदल, अवैध या असुरक्षित गाड़ियों से यात्रा न करने दिया जाए।
भाजपा सरकार का आदेश है कि प्रवासी मज़दूरों को उप्र बार्डर पर न घुसने देंगे, न सड़क या रेल ट्रैक पर चलने देंगे, न ट्रक-दुपहिया से जाने देंगे. भाजपाई ग़रीब विरोधी नीतियाँ ही लोगों को ग़ैर-क़ानूनी काम करने के लिए बाध्य कर रही हैं.
ऐसा करो बाबू ग़रीब की ज़िंदगी पर ही रासुका लगा दो! pic.twitter.com/Z8yIP48ed6
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 17, 2020
ये भी पढ़े: सहारनपुर: मजदूरों का फूटा गुस्सा, हाई-वे किया जाम
ये भी पढ़े: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 90,648
इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि भाजपा सरकार का आदेश है कि प्रवासी मज़दूरों को उप्र बार्डर पर न घुसने देंगे, न सड़क या रेल ट्रैक पर चलने देंगे, न ट्रक-दुपहिया से जाने देंगे. भाजपाई ग़रीब विरोधी नीतियाँ ही लोगों को ग़ैर-क़ानूनी काम करने के लिए बाध्य कर रही हैं। ऐसा करो बाबू ग़रीब की ज़िंदगी पर ही रासुका लगा दो!
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सहारनपुर, गाजीपुर समेत कई जगह पैदल अपने घर लौट मजदूरों को प्रदेश की सीमा पर ही रोक दिया गया है। जिसके बाद ये श्रमिक हाईवे पर बैठ कर केंद्र सरकार और राज्यसरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।