न्यूज डेस्क
बॉलीवुड में धक-धक गर्ल नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित आज अपना 53 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बॉलीवुड में उनके चर्चे कम नहीं है। उन्होंने अपनी अदाकारी से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग ही छाप छोड़ी है। तभी तो कोई उन्हें धक धक गर्ल कहता है तो कोई उन्हें देवदास की पारो के नाम से बुलाता।
वैसे तो माधुरी दीक्षित के बारे में अधिकतर लोग जानते हैं कि उन्हें फिल्मों में आने की चाहत बचपन से ही थी। तभी उन्होंने तीन साल की उम्र में डांस सीखना शुरू कर दिया था। इसके अलावा फिल्मों के साथ ही उनकी पर्सनल किस्सों को लेकर भी खूब चर्चा में रही। लेकिन उनकी मुलाकात डॉ नेने से कैसे हुई इस बारे में शायद कम ही लोग जानते हो।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन रिलीज़ होगी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’
ये भी पढ़े : सलमान संग जैकलीन का रोमांटिक गाना ‘तेरे बिना’ हुआ रिलीज़
दरअसल माधुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि डॉ नेने से उनकी पहली मुलाकात संयोग से भाई की पार्टी में लॉस एंजेलिस में हुई थी। यह बहुत शानदार थी क्योंकि मैं ये जानकर हैरान हो गई थी कि डॉ नेने को मेरे बारे में नहीं पता था कि में एक एक्ट्रेस हूं और बॉलीवुड फिल्मों में काम करती हूं।
ये भी पढ़े : अपनी इस हरकत की वजह से गिरफ्तार हुई पूनम पांडे
उन्होंने बताया कि मुलाकात के बाद डॉ नेने ने उनसे पहाड़ों पर बीके राइड के लिए पूंछा था। जिसके लिए उन्होंने हां कर दी लेकिन बाद में जाने के बाद ये एहसास हुआ कि यह कितना मुश्किल भरा था। इसके बाद से ही हम एक दूसरे के करीब आये और हमें प्यार हो गया। कुछ वक्त साथ गुजारने के बाद हमने शादी करने का फैसला किया।
जाहिर है कि जिस समय माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर नेने से शादी करने का फैसला किया, उस समय बॉलीवुड फिल्मों में उनका करियर सबसे टॅाप पर था। उन्होंने अक्टूबर 1999 में शादी की थी। इसके बाद वो यूएस शिफ्ट हो गई।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शादी के बाद माधुरी दीक्षित ने 2007 में आजा नचले से वापसी की थी। आखिरी बार माधुरी फिल्म कलंक में नजर आई थी जोकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई।