प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. कोरोना संक्रमण की पहुँच जेल के सीखचों के भीतर तक हो गई है. आगरा सेन्ट्रल जेल के 10 कैदियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. आगरा जेल के एक कैदी की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.
झांसी के रहने वाले वीरेन्द्र कुमार को ब्लड प्रेशर बढ़ने पर अस्पताल में दाखिल कराया गया था. जांच में वह कोरोना पाजिटिव निकला. इलाज के दौरान उनकी 9 मई को मौत हो गई थी. वीरेंद्र कुमार की मौत के बाद उस बैरक में रहने वाले 14 कैदियों और 13 जेलकर्मियों की जांच कराई गई तो 10 कैदी पॉजिटिव निकले. सभी को क्वारंटाइन किया गया है.
कारागार महानिदेशक आनंद कुमार ने बताया कि 98 कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. सभी 98 कैदियों को जेल में क्वारंटाइन में रखा गया है. जेलकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
यह भी पढ़ें : KGMU में डॉक्टर की मौत, प्लाज्मा थेरेपी के बाद कोरोना रिपोर्ट आई थी निगेटिव
कारागार महानिदेशक ने बताया कि यह संदेह है कि जेल में कोरोना का संक्रमण किसी सफाईकर्मी के ज़रिये पहुंचा या फिर सब्जी और राशन लेकर गए व्यक्ति के ज़रिये जेल में संक्रमण पहुंचा है.
यह भी पढ़ें : हर जिले में वेंटीलेटर की सुविधा वाला देश का पहला राज्य बना यूपी
यूपी की जेलों में करीब 93 हज़ार कैदी हैं. आगरा की घटना के बाद प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. जेल अधीक्षकों से कहा गया है कि जेलों में आने वाली सप्लाई को विसंक्रमित कराने के बाद ही जेल में आने दिया जाए.
यह भी पढ़ें : 24 घंटे तक मेडिकल स्टाफ का इंतज़ार करती रही एक लाश