न्यूज़ डेस्क
जहां लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ सलमान खान का गाना तेरे बिना आज रिलीज़ हो गया है। इससे सलमान खान के लाखों करोड़ों फैन्स अब बोर नहीं होंगे। लॉकडाउन के बीच सलमान खान ने रोमांटिक सॉंग तेरे बिना रिलीज़ किया है।
इस गाने में खास बात है कि इस गाने को सलमान खान ने खुद ही गाया है। साथ ही गाने में उनके साथ रोमांस करती नजर आ रही है जैकलीन फर्नांडिस। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सलमान अपने पनवेल स्थित फॉर्म हाउस में हैं जहाँ उनका ये गाना शूट हुआ है।
ये भी पढ़े : टीवी इंडस्ट्री के इस कलाकार ने कैंसर से हारी जंग
ये भी पढ़े : अपनी इस हरकत की वजह से गिरफ्तार हुई पूनम पांडे
ये भी पढ़े : रिलीज़ हुआ सलमान खान के गाने ‘तेरे बिना’ का टीज़र
हालांकि इस रोमांटिक गाने को कंपोज अजय भाटिया ने किया है, जबकि लिरिक्स दिए हैं शब्बीर अहमद ने। सलमान ने गाने के साथ साथ ये म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट भी किया है। इस म्यूजिक वीडियो में पनवेल के फार्म हाउस को सलमान खान ने हर तरह से कैप्चर किया है। साथ ही सलमान और जैकलीन की रोमांटिक केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। भाई जान के फैंस की तरफ से इस गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इस गाने को खुद सलमान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है साथ ही कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा कि- मैंने ये गाना बनाया, गाया, शूट किया और पोस्ट किया आपके लिए, अब आप भी ये गाना सुनो, गाओ और आप के स्वैग में शूट करो घर पर, पोस्ट करो, शेयर कर, टैग करो और एंजॉय करो।
गाने में आप देख सकते हैं कि सलमान-जैकलीन घुड़सवारी, बाइक राइड, स्विमिंग करते दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो महज 4 दिन में शूट हुआ है। सलमान ने खुलासा किया कि ये अभी तक का उनका सबसे सस्ता प्रोडक्शन है। वहीं जैकलीन ने बताया कि पूरा वीडियो सिर्फ 3 लोगों की मदद से शूट हुआ है। इसमें सलमान, जैकलीन और DOP था।