Tuesday - 29 October 2024 - 12:52 AM

रैना चाहते हैं विदेशी लीग खेलना लेकिन BCCI का दो टूक जवाब

स्पेशल डेस्क
भारत के कई क्रिकेटर ऐसे है जो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। हालांकि पहले के दौर में यही खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के अहम खिलाड़ी माने जाते थे लेकिन बाद में खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से इन खिलाडिय़ों को टीम से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में ये क्रिकेटर आईपीएल या फिर घरेलू क्रिकेट का हिस्सा जरूर होते हैं लेकिन अब यही क्रिकेटर विदेशी लीग का हिस्सा भी बनना चाहते हैं।

यह भी पढ़े : कौन है ये क्रिकेटर जो टेंट में रहने को मजबूर है ?

यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA

यह भी पढ़े : माही के संन्यास पर क्या सोचते हैं कुलदीप

दअरसल एक दिन पूर्व रैना और इरफान पठान ने भारतीय कट्रोल बोर्ड से इस बाद की अपील की थी और कहा था कि उन खिलाडिय़ों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए, जो टीम इंडिया में जगह बनाने की होड़ में नही हैं लेकिन बीसीसीआई ने अपना दो टूक जवाब दिया है।
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए bcci अधिकारी ने कहा है कि भारतीय क्रिकेटरों को अन्य टी 20 लीगों से दूर रखने का पूरा विचार उन्हें विशिष्ट बनाता है। उन्होंने सुझाव दिया कि इरादे हमेशा एक ऐसी प्रणाली प्रदान करने के लिए होते हैं, जहां गैर-अनुबंधित खिलाड़ी नीलामी में एक अच्छा मूल्य देने में सक्षम होते हैं।

अधिकारी ने आगे कहा है, “बोर्ड और भारतीय क्रिकेट के हितों के दृष्टिकोण से, यह इरादा एक ऐसी प्रणाली को सुनिश्चित करने का है जहां गैर-अनुबंधित खिलाड़ी आइपीएल नीलामी में अच्छे मूल्य का आदेश दे सकें।

विशिष्टता ही कुंजी है।” वास्तव में, उन्होंने कहा कि जो लोग आइपीएल में दांव पर लगे हैं उन्हें विदेशी लीग में निवेश करने से बचना चाहिए। बीसीसीआइ सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलने की इजाजत देती है, जो बीसीसीआइ के लिए नहीं खेल सकते।

बता दें कि नियम भी यही है कि अगर कोई खिलाड़ी विदेशी लीग में खेलना चाहता है, तो उसे पहले सन्यास लेना पड़ेगा। अभी हाल में ही युवराज सिंह ने विदेशी लीग का हिस्सा बने थे।

रैना ने इंस्टाग्राम के माध्यम इरफान पठान से बातचीत में कहा था कि बीसीसीआई और आईसीसी मिलकर उन खिलाडिय़ों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दे सकते हैं, जो बोर्ड और फै्रंचाइजी टीम से अनुबंधित नहीं हैं। गौरतलब हो रैना अब भी क्रिकेट खेल रहे हैं जबकि इरफान पठान ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है लेकिन दोनों खिलाड़ी अब भी पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com