न्यूज़ डेस्क
पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है।बताया जा रहा है कि पंजाब के नवांहर में एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश हो गया है। हालांकि, पायलट ने प्लेन क्रैश होने से पहले अपनी जान बचा ली। लेकिन पायलट एमके पांडेट की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मिग-29 के क्रैश होने की सूचना पाकर आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने आनन-फानन प्रशासन को खबर दी गई। इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।इस हादसे की खबर वायुसेना के अधिकारियों को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर आ रहे हैं।
वहीं, इस मामलें में एसएसपी होशियारपुर गौरव गर्ग ने बताया कि पायलट को विमान से सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया है फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है उसे होशियारपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल नवंबर में गोवा में नेवी के लिए इस्तेमाल हो रहा मिग 29 विमान क्रैश हो गया था। ट्रेनिग के दौरान हुए प्लेन क्रैश के कारण हड़कंप मच गया था। हालांकि इस हादसे के दौरान दोनों पायलट सुरक्षित थे। उड़ान भरते ही विमान के इंजन में तकनीकी खराबी होने की वजह से आग लग गई थी।