न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। गिलगित-बाल्टिस्तान इलाके को लेकर भारत पाकिस्तान कई बार आमने सामने आ चुके हैं। हालांकि हर बार पाक को ही मुंह की खानी पड़ती है। हाल में ही पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने इस क्षेत्र में आम चुनाव करवाने का आदेश दिया है जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है।
अब मौसम विभाग ने कुछ ऐसा कदम उठाया है कि पा किस्तान की मुश्किलें बढ़ा सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने गिलगित-बाल्टिस्तान को जम्मू-कश्मीर सब-डिवीजन का हिस्सा बताते हुए उत्तर-पश्चिम भारत की मौसम भविष्यवाणी में इस क्षेत्र को भी जोड़ लिया है।
ये भी पढ़े: हर आतंकी का यही हश्र तय है
ये भी पढ़े: क्या गुजरात के कोरोना वायरस और नमस्ते ट्रम्प में कोई रिश्ता है ?
IMD ने नॉर्थवेस्ट इंडिया के लिए जो अनुमान जारी किए, उसमें गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद को भी शामिल किया है। इस क्षेत्र में 7 मई से लेकर 10 मई तक मौसम कैसा रहेगा इसके बारे में जानकारी दी है।
प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के लिए भी पूर्वानुमान जारी करना शुरू कर दिया है, जो अभी पाकिस्तान के कब्जे वाला इलाका है।
इस संबंध में पूर्वानुमान जम्मू कश्मीर मौसम विज्ञान उप मंडल के तहत 5 मई से जारी किया जा रहा है। यह कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि अभी हाल ही में भारत ने साफ किया था कि गिलगित-बाल्टिस्तान उनका हिस्सा है और पाक इसे जल्द खाली करे।
ये भी पढ़े: दिसंबर तक भारत में इतने बच्चों की जन्म लेने की संभावना