न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। आगरा में तो कोराना का विस्फोट हो रहा है। मंगलवार को नौ कोरोना संक्रमित और मिले हैं। यहां कुल मरीजाें की संख्या बढ़कर 630 पहुंच गई है। लगभग हर 12वां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है।
संक्रमितों में से ढाई फीसदी लोग दम तोड़ चुके हैं। इसमें से 208 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। सोमवार को 24 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया था। मंगलवार सुबह नौ लोग संक्रमित निकले।
ये भी पढ़े: रैना ने लगाया था आरोप, अब प्रसाद ने बताया पूरा सच
इनमें स्वास्थ्यकर्मियों, सब्जी विक्रेताओं के अलावा संपर्क वाले लोग हैं। अभी तक जितने केस मिले और जितने लोगों की सैंपलिंग हुई है, उन आंकड़ों के मुताबिक हर 12वां व्यक्ति वायरस संक्रमित मिल रहा है।
ये भी पढ़े: INDIA तेजी से होने लगा ऑनलाइन
गांवों में भी कोरोना का हमला बढ़ता जा रहा है। हालांकि संक्रमितों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। अभी तक जिले में 7552 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। 15 लोग दम तोड़ चुके हैं।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि पूल सैंपलिंग का काम तेजी के साथ चल रहा है। अभी सामुदायिक विस्तार नहीं हुआ है। ये अच्छी बात है। अधिकतर लोग संपर्क वाले ही संक्रमित निकल रहे हैं।
ये भी पढ़े: मानवता शर्मसार : यहाँ तो मजदूर के परिवार को शौचालय में कर दिया क्वारंटीन !
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 88 नए मरीज़ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह अब तक 2859 मरीज़ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। अब तक प्रभावित ज़िलों की संख्या 65 तक पहुंच चुकी है। इनमें से 5 जिलों में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं पाया जा रहा है। अभी 1862 एक्टिव केस प्रदेश भर में हैं।
यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी।
कोरोना वायरस की टेस्टिंग को लेकर एक नई जानकारी यह सामने आई कि प्रदेश में टेस्टिंग एक लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब तक 1 लाख 1 हजार 630 कोरोना वायरस के नमूनों कि जांच हो चुकी है। यह टेस्टिंग सरकारी और निजी लैबों में हुईं हैं।
ये भी पढ़े: लॉकडाउन में कार बिकी न मोटरसाइकिल, लेकिन बिके हजारों ट्रैक्टर्स