न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को झटका लगा है। ऑटोमोबाइल उद्योग की बात करें तो पूरी दुनिया में इसकी हालत खस्ता है। इसके साथ ही भारतीय ऑटो उद्योग पर भी इसकी मार पड़ी है।
पूरे अप्रैल महीने लॉकडाउन के चलते शोरूम और डीलरशिप बंद रहे, जिसकी वजह से इस महीने में घरेलू बाजार में किसी भी कंपनी की दोपहिया, चार पहिया या व्यावसायिक वाहन की एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हो सकी।
ये भी पढ़े: थर्मल अरोमा थेरेपी से रुकेगा कोरोना वाइरस संक्रमण
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर एमजी मोटर, हुंडई मोटर्स हो या फिर महिंद्रा, ये अपनी एक भी कार बेचने में सफल नहीं रहीं। लेकिन इसी दौरान घरेलू ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा ने एलान किया है कि वह लॉकडाउन के दौरान अप्रैल के महीने में कुल 4,772 ट्रैक्टर बेचने में कामयाब रही।
ये भी पढ़े: जन्मदिन विशेष : आपदा मे कार्ल मार्क्स की याद
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषणा की है कि कंपनी के FES (फार्म इक्विपमेंट सेक्टर) ने अप्रैल के महीने में 4,772 यूनिट ट्रैक्टर की बिक्री की है। महिंद्रा के कुल बिके ट्रैक्टर में 4,716 ट्रैक्टर घरेलू बाजार में बेचे गए, जबकि 56 ट्रैक्टर को निर्यात किया गया। हालांकि बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो महिंद्रा के ट्रैक्टर्स की बिक्री में अप्रैल 2019 के मुकाबले अप्रैल 2020 में भारी कमी आई है।
अब सवाल ये उठ रहा है जब पूरा देश बंद था तब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इतने ट्रैक्टर्स को बेचा कैसे और कहां? इसके जवाब में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने से कारोबार प्रभावित हुआ है। लेकिन डीलर कुछ दिनों के लिए आंशिक रूप से खुले थे।
ये भी पढ़े: इस दिन होगी NEET और JEE MAINS की परीक्षा
उन्होंने कहा कि अच्छे रबी उत्पादन, सरकार द्वारा खरीद केंद्र खोलने, फसल की अच्छी कीमतों के संकेत और जलाशय के स्तर समेत कई सकारात्मक कारण हैं, जिनके चलते ट्रैक्टर की मांग रही। हालांकि, सुधार की दर इस बात पर निर्भर करेगी कि लॉकडाउन की छूट के बाद एनबीएफसी की शुरुआत सहित ऑन-ग्राउंड सेल्स ऑपरेशंस को कितने जल्दी सामान्य किया जाता है।
महिंद्रा ने अप्रैल 2019 में 28,552 यूनिट ट्रैक्टर्स बेचे थे। वहीं इस साल अप्रैल की कुल बिक्री में 83.3 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें, तो अप्रैल 2019 में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 27,495 ट्रैक्टर की बिक्री की थी, जो इस साल की बिक्री की तुलना में 82.8 फीसदी अधिक है।
इस साल अप्रैल के महीने में महिंद्रा के ट्रैक्टर के निर्यात में 94.7 फीसदी की गिरावट आई है। अप्रैल 2019 में कंपनी ने 1,057 ट्रैक्टर बेचे थे, वहीं इस साल अप्रैल में सिर्फ 56 ट्रैक्टर का निर्यात किया जा सका।