Tuesday - 29 October 2024 - 1:25 PM

पियक्कड़ों की बेताबी, दिखे गजब नजारे… पियक्कड़ हो गए ट्रेन्डींग

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया। लॉकडाउन के बीच राज्य सरकारों को कई रियायतें तो दी गईं हैं वहीं आज से शराब की दुकानें भी खुल गई है।

शराब की दुकानें खुलते जो नजारा देखने को मिला उससे तो एक बात साफ थी कि पियक्कड़ों को शराब की दुकानें खुलने का इंतजार कितनी बेसब्री से था। वहीं ट्विटर पर भी आज #LiquorShops ट्रेंंड कर रहा है।

ये भी पढ़े: अखिलेश का तंज- … क्या इसी लाइन में लगना है?

इतना ही नहीं कई लोगों ने तो शराब की दुकानों की पूजा भी की। जहां कई जगहों पर लोग शराब के लिए सोशल डिस्टेसिंग को भूल गए वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक शराब की दुकान पर आए लोगों ने नियमों का पूरा पालन करते हुए मास्क पहनकर ही पहुंचे। जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे, उन्होंने रुमाल या गमछे से अपना चेहरा ढक रखा था।

ये भी पढ़े: यूपी की शराब दुकानों से पहले दिन ही मिलेगा 100 करोड़

https://twitter.com/balajitech1/status/1257175763461132288?s=20

ये भी पढ़े: पति की अस्थि विसर्जन के बाद भावुक हुई नीतू कपूर, किया इमोशनल पोस्ट

शराब की दुकानों पर भीड़ बेकाबू न हो, इसके लिए देश के कई महानगरों में पुलिस तैनात की गई। शराब की दुकानों के बाहर भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस मौजूद है। चॉक से घेरे बनाए गए और लोगों को हिदायत दी गई कि इनके अंदर खड़े कहकर अपनी बारी के हिसाब से आगे बढ़ा जाए।

ये भी पढ़े: CORONAMICS: डालर की सिमटती बादशाहत बदल देगी दुनिया का आर्थिक संतुलन

ये भी पढ़े: लॉकडाउन उल्लंघन पर अमनमणि के खिलाफ मुकदमा

https://twitter.com/DoctorrSays/status/1257184099321733120?s=20

ये भी पढ़े: कोरोना इफेक्ट : फिल्म उद्योग को संभलने में लगेगा दो साल

https://twitter.com/satinderdhiman/status/1257171634395451395?s=20

वहीं कई जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए रस्सी और डंडों से बैरिकेडिंग लगाए गए। इन्हीं बैरिकेडिंग के अंदर रहकर लाइन लगाने की व्यवस्था की गई और निशान के दायरे में ही लोगों को रहने के लिए कहा गया।

ये भी पढ़े: खुलासा : सड़कों का निर्माण बढ़ा तो लुप्त हो जाएंगे बाघ

ये भी पढ़े: तबलीगी नहीं, अब बात “तलबियों” की

https://twitter.com/DoctorrSays/status/1257182311629697024?s=20

ये भी पढ़े: ट्रंप ने बताया इस साल के अंत तक दुनिया के पास होगी वैक्सीन

https://twitter.com/31Sahej/status/1257178560285995008?s=20

ये भी पढ़े: देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 28070 पहुंची

ये भी पढ़े: शराब की कमाई पर कितनी निर्भर है राज्यों की अर्थव्यवस्था ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com