न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 2644 मामलें सामने आये हैं जबकि 83 लोगों की मौत हो गई है। बढ़ रहे आंकड़ों की वजह से देश में संक्रमित लोगों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गयी है जबकि 1301 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक महीने से ज़्यादा के लॉकडाउन के बाद भी भारत में शनिवार को अभी तक के एक दिन में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
इससे पहले शनिवार यानी 2 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किये थे।उनमें देश में जहां मृतकों की संख्या 1218 थी, वहीं 26,167 एक्टिव मामले थे। वहीं 9950 लोग ठीक हो चुके थे।कल सुबह 8 बजे जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश भर में 37,336 मामले हो गए थे।
वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के खिलाफ अहम हथियार माने जा रहे टेस्टिंग की रफ्तार भारत में तेज हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक अधिकारी के अनुसार कि शनिवार शाम तक 10,40,000 लोगों की जांच की जा चुकी हैं। इसमें 73,709 शुक्रवार को सुबह नौ बजे के बाद किए गए हैं।