Thursday - 31 October 2024 - 9:34 AM

दिल्ली: कापसहेड़ा में एक ही बिल्डिंग के 41 लोग कोरोना पॉजिटिव

न्‍यूज डेस्‍क

दिल्ली के कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के कापसहेड़ा में एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हरियाणा से सटा दिल्ली का कापसहेड़ा काफी सघन इलाका है। इस इमारत में कुल 175 कमरे हैं।

दरअसल, दिल्ली के कापसहेड़ा में एक मकान में 18 अप्रैल को एक कोरोना का मामला सामने आया था। घनी आबादी का इलाका देखते हुए प्रशासन ने 19 अप्रैल को इलाके को सील करने के आदेश दे दिए थे। इसके बाद यहां के 95 लोगों के सैंपल 20 अप्रैल को और 80 लोगों के सैंपल 21 अप्रैल को लिए गए और यह सैम्पल नोएडा की NIB लैब में भेजे गए।

कुल मिलाकर 175 लोगों के सैंपल में से 67 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आज आई है। इनमें से 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

गौरतलब है कि कापसहेड़ा की आबादी 1.25 लाख से अधिक बताई जाती है। यहां बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरी और दिल्ली और गुड़गांव की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर रहते हैं। संकरी गलियों में एक दूसरे से सटे हुए मकान और हर मकान के एक-एक कमरे में कई-कई लोग रहते हैं। यहां की सघन आबादी को देखते हुए प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

दूसरी ओर दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमण के 15 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही इलाके में कोरोना मरीजों की संख्या 53 हो गई है।

राजधानी दिल्ली में अब तक 3738 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। इनमें से 1167 ठीक हो चुके हैं तो 61 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में 100 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। सभी इलाके रेड जोन में हैं।

बताते चलें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 37336 पहुंच गई है, जिसमें से अब तक 1218 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9950 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। भारत में अभी कोरोना के 26167 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2293 नए केस सामने आए हैं और 71 मौतों की पुष्टि हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com