Wednesday - 6 November 2024 - 10:47 PM

देश में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 35,565

न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रफ़्तार रुकने का नाम नहीं ले रही हैं स्वास्थ्य विभाग जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि 1218 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉक डाउन को दो हफ्ते और बढ़ा दिया है.

महाराष्ट्र में 24 घंटे में आये 1008 मरीज

जाहिर है कि कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर 1008 नए मामलें सामने आए हैं. ये पहला मौका है जब देश के किसी राज्य में एक दिन के अंदर इतने ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए हों.

इससे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,506 हो चुकी है. जबकि अबतक 485 लोगों की जान जा चुकी हैं. सबसे बुरा हाल मुंबई का है. जहां, 7812 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 295 लोगों की जान जा चुकी है.

चलाई गई पांच स्पेशल ट्रेन

वहीं दूसरी तरफ सरकार दुसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए शनिवार को पांच और विशेष ट्रेनें चलाएगी. इसमें 2 कोच्चि और 1 तिरुवनंतपुरम से चलाई जाएगी. तिरुवनंतपुरम से ट्रेन झारखंड के हटिया तक जाएगी. जोकि शनिवार यानी आज दोपहर 2 बजे रवाना होगी.

CRPF के 122 जवान हुए संक्रमित

कोरोना वायरस के संक्रमण ने जवानो पर भी फैलना शुरू कर दिया है. सीआरपीएफ के कई जवानों में कोरोनो वायरस फैल गया है. इससे संक्रमित जवानों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है. इसके अलावा अभी 150 CRPF के जवानों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com