न्यूज डेस्क
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए राहत भरी खबर दी है। दरअसल चुनाव आयोग ने राज्य में विधान परिषद चुनाव कराने का फैसला ले लिया है। साथ ही इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। चुनाव आयोग के इस कदम से उद्धव ठाकरे के ऊपर मंडरा रहे संकट के बदल अब खत्म होते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि जल्द से जल्द महाराष्ट्र विधान परिषद की खाली नौ सीटों पर चुनाव कराया जाए। राज्य में मौजूदा संकट को देखते हुए विधान परिषद की सीटों पर चुनाव का ऐलान हो, जोकि 24 अप्रैल से खाली पड़ी हुई हैं। इस पर अब चुनाव आयोग ने चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है।
चुनाव आयोग ने 21 मई को सभी 9 सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि 27 मई को समाप्त होने वाली समय सीमा से पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक सीट पर जीत दर्ज कराना अनिवार्य होगा।
राज्यपाल ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा था कि केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन के बीच कई छूट की घोषणा की गई है। ऐसे में विधान परिषद के चुनाव कुछ दिशानिर्देशों के साथ हो सकते हैं। बयान में कहा गया है कि उद्धव ठाकरे राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, ऐसे में उन्हें 27 मई 2020 से पहले विधान परिषद में निर्वाचित होना पड़ेगा।
जरूरी है चुनाव
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। फिलहाल अभी वह विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। संविधान के अनुसार उन्हें सीएम बनने के 6 महीने के अंदर किसी सदन का सदस्य बनना जरूरी है। उद्धव ठाकरे बिना चुनाव लड़े ही सीधे सीएम बने हैं।